Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पार्थिव ने गुजरात को दिलाई पहली रणजी, जानिए कितने रिकॉर्ड बने

पार्थिव ने गुजरात को दिलाई पहली रणजी, जानिए कितने रिकॉर्ड बने

गुजरात की टीम ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में रचा इतिहास

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
गुजरात टीम के कप्तान पार्थिव पटेल (फोटोः Twitter)
i
गुजरात टीम के कप्तान पार्थिव पटेल (फोटोः Twitter)
null

advertisement

  • 67 साल में पहली बार गुजरात की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची.
  • पहली बार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट जीतने वाली 17वीं टीम बनी गुजरात.
  • चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा कर गुजरात ने जीत हासिल की.
  • कप्तान पार्थिव पटेल ने शानदार पारी खेलते हुए 143 रन बनाए.
  • मुंबई को हराकर गुजरात ने जीत हासिल की.

ट्रॉफी के साथ गुजरात टीम के कप्तान पार्थिव पटेल (फोटोः Twitter)

गुजरात ने मुंबई को पांच विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. गुजरात ने 67 साल में पहली बार यह खिताब जीता है. मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए गुजरात को 312 रन का लक्ष्‍य दिया था. जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम ने कप्‍तान पार्थिव पटेल के 143 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर जीत हासिल की.

  • रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में गुजरात ने सबसे बड़े लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है.
  • इसी के साथ वह दिल्‍ली, होलकर, कर्नाटक और हरियाणा जैसी टीमों के ग्रुप में शामिल हो गर्इ है जिसने फाइनल में मुंबई/बॉम्‍बे को हराकर रणजी ट्रॉफी जीती है.
  • गुजरात 17वीं टीम है जिसने रणजी ट्रॉफी जीती है.
  • मुंबई 46वीं बार फाइनल में पहुंचा था जो कि एक रिकॉर्ड है.

मुंबई टीम ने गुजरात को जीत के लिए 312 रन का लक्ष्‍य दिया था. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्‍छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. लेकिन मैच के आखिरी दिन 51 रन पर उसके दो विकेट गिर गए. इसके बाद क्रीज पर आए कप्‍तान पार्थिव पटेल ने मनप्रीत जुनेजा(54) के साथ चौथे विकेट के लिए 116 रन जोड़कर गुजरात को जीत की ओर ले गए. इसी बीच पटेल ने अपना शतक भी पूरा किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jan 2017,04:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT