advertisement
टीम इंडिया के टर्बनेटर और साल 2001 में भारत के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक लेने वाले ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की. भज्जी के मुताबिक कुलदीप ने एक तरह से टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का कर लिया है.
हरभजन को लगता है कि 22 वर्षीय कुलदीप के इस प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट को वनडे मैचों में रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को टीम में लाने में परेशानी होगी. भज्जी से जब पूछा गया कि टीम के दूसरे स्पिनर युजवेन्द्र चहल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में अश्विन और जडेजा के लिये टीम में जगह बनाना कितना मुश्किल है तो उन्होंने कहा....
हरभजन ने दोनों गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि कुलदीप और चहल की जोड़ी इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों कलाई के स्पिनर हैं, कलाई के स्पिनर हालत और पिच से मिलने वाली मदद पर निर्भर नहीं होते. चहल के पास अच्छी गुगली है और उसके पास गेंद को ज्यादा घुमाने की क्षमता भी है. कुलदीप के पास भी गेंद को दोनों ओर घुमाने की कला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने के लिये जरुरी X-फैक्टर भी उनके साथ है.
2011 में विश्वकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हरभजन ने कहा कि विश्व कप 2019 में अभी काफी समय है और फिलहाल यह तय नहीं किया जा सकता कि विश्व कप के टीम में कौन होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)