advertisement
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के 'कॉफी विद करण' विवाद में अब स्पिनर हरभजन सिंह ने भी गूगली डाल दी है. हरभजन ने शो के दौरान महिलाओं को लेकर किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स के लिये हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की शुक्रवार को कड़ी आलोचना की. हरभजन ने कहा कि इन दोनों ने क्रिकेटरों की साख को दांव पर लगा दिया.
हरभजन ने ‘इंडिया टुडे' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘हम यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ इस तरह की बातें नहीं करते और वे सार्वजनिक तौर पर टेलीविजन पर ऐसी बातें कर रहे थे. अब लोग सोच सकते हैं कि क्या हरभजन सिंह ऐसे ही थे, क्या अनिल कुंबले ऐसे ही थे और क्या सचिन तेंदुलकर...''
बता दें कि पांड्या ने शो के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और ये भी बताया कि वे इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करते हैं. राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि ज्यादा संयमित दिखे. जब शो के मेजबान करण जौहर ने पूछा कि क्या उन्होंने ‘ऐसा साथियों के कमरे में किया' तो पंड्या और राहुल दोनों ने हां में जवाब दिया.
हरभजन ने कहा, ‘‘पांड्या कब से टीम में है जो वह टीम संस्कृति को लेकर इस तरह से बात कर रहा है.''
कप्तान विराट कोहली ने भी उनके कमेंट्स को गलत करार दिया था, जिसके कुछ घंटे बाद ही पंड्या और राहुल को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया.
हरभजन से जब इनको सस्पेंड किए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए था. बीसीसीआई ने सही काम किया और यह आगे बढ़ने का तरीका भी है. ऐसी उम्मीद थी और मुझे इस पर हैरानी नहीं हुई.''
बता दें कि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को सिडनी में शनिवार को होने वाले पहले वनडे मैच के लिये टीम में नहीं चुना गया है. सीओए के अध्यक्ष विनोद राय के मुताबिक पांड्या और राहुल दोनों को जांच पूरी होने तक सस्पेड किया गया है.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)