advertisement
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. पीठ में दर्द की वजह से पांड्या को टीम से बाहर किया गया है. टी20 टीम में उनके लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं है लेकिन वनडे के लिए पांड्या के स्थान पर रवींद्र जडेजा को टीम में लाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए जब पहले भारतीय टीम की घोषणा की गई थी तो पहले 2 वनडे के लिए और आखिरी 3 वनडे के लिए अलग-अलग टीमें चुनी गई थीं. हार्दिक पांड्या का नाम दोनों लिस्ट में शामिल था. अब उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है. बाकी और कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2 मार्च को खेला जाएगा.
बता दें कि 24 फरवरी और 27 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 2 मार्च से शुरू होगी. इससे पहले हाल ही में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तो वनडे सीरीज 2-1 से जीते थे और टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)