Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया का नया सिक्सर किंग!

हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया का नया सिक्सर किंग!

पिछले चार महीनों में हार्दिक पांड्या ने चार बार छक्कों की हैट्रिक लगाई है

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
हार्दिक पांड्या
i
हार्दिक पांड्या
(फोटो: AP)

advertisement

टीम इंडिया को सालों से जिस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश थी शायद वो हार्दिक पांड्या के रूप में पूरी हो चुकी है और सिर्फ ऑलराउंडर की क्यों कहें? जिस तरह की बल्लेबाजी हार्दिक कर रहे हैं उन्हें टीम इंडिया का नया ‘सिक्सर किंग’ भी कह सकते हैं. ये नाम हमेशा युवराज सिंह के साथ जुड़ा रहा लेकिन अब जिस तरह से हार्दिक मैदान पर छक्के बरसा रहे हैं, उन्हें ये उपाधि देना गलत नहीं होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में जब टीम इंडिया बहुत मुसीबत में थी और 5 टॉप बल्लेबाज सिर्फ 87 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे तो हार्दिक ने क्रीज पर कदम रखा. उनके ऊपर जिम्मेदारी थी कि वो एम एस धोनी के साथ मिलकर टीम को एक अच्छे स्कोर पर लेकर जाएं. हार्दिक आए, क्रीज पर थोड़ा वक्त बिताया और आंखे जम जाने के बाद छक्कों की बारिश शुरू कर दी. हार्दिक ने अपनी 83 (66 गेंद) रनों की आतिशी पारी में 5 लंबे-लंबे छक्के लगाए.

हार्दिक ने सबसे ज्यादा खबर ली ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा की. जैम्पा के 8वें और भारतीय पारी के 37वें ओवर में हार्दिक ने छक्कों की हैट्रिक लगाई.

छक्कों की हैट्रिक लगाना पांड्या की आदत सी बन चुकी है. पिछले 4 महीनों में वो 3 बार वनडे में और एक बार टेस्ट में छक्कों की हैट्रिक लगा चुके हैं. जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. लंबा कद और पतले दुबले शरीर वाले पांड्या के हाथों में बहुत जान है, तभी तो उनका हर एक छक्का 80,85 मीटर के पार ही होता है.

पांड्या ने कब-कब एक साथ लगाए 3 छक्के

वनडे : 4 जून 2017, विरुद्ध पाकिस्तान, गेंदबाज- इमाद वसीम (चैंपियंस ट्रॉफी)

वनडे :18 जून 2017, विरुद्ध पाकिस्तान, गेंदबाज- शादाब खान (चैंपियंस ट्रॉफी)

टेस्ट: 13 अगस्त 2017, विरुद्ध श्रीलंका, गेंदबाज- पुष्पकुमारा

वनडे :17 सितंबर 2017, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाज- एडम जाम्पा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी के साथ शतकीय साझेदारी

चेन्नई वनडे में पांड्या ने धोनी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें से 83 रन पांड्या ने बनाए तो वहीं धोनी ने सिर्फ 29 रन जोड़े.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Sep 2017,05:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT