advertisement
आईसीसी महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मैच में हरमनप्रीत ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 171 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 115 गेंदों पर 20 चौके और 7 छक्के लगाए. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 42-42 ओवरों का कर दिया गया. भारत की शुरुआत काफी धीमी रही और चार विकेट पर टीम ने 281 रन बनाए.
हरमनप्रीत ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान मिताली राज (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन और फिर दीप्ति शर्मा (25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की. उनकी इस पारी की वजह से टीम एक मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी.
पंजाब के मोगा की रहने वाली हरमनप्रीत ने शुरुआत में संयम रखा और हाफ सेंचुरी बनाने के बाद अपने बल्ले से रनों की रफ्तार को बढ़ाना शुरू किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर वो आक्रमक दिखीं.
जैसे ही उनकी सेंचुरी पूरी हुई, उनके बल्ले से रनों की स्पीड भी बढ़ती गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनके सामने कहीं नहीं टिके. इस दौरान उनका साथ दूसरे छोर पर दीप्ति शर्मा दे रहीं थीं.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए बधाई दी.
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी हरमनप्रीत की तूफानी पारी के लिए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘हरमनप्रीत तुम रॉकस्टार हो’.
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)