Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब पुलिस में DSP बनीं हरमनप्रीत, CM ने वर्दी पर लगाए सितारे

पंजाब पुलिस में DSP बनीं हरमनप्रीत, CM ने वर्दी पर लगाए सितारे

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल जुलाई में हरमनप्रीत को डीएसपी पद की पेशकश की थी.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह हरमनप्रीत कौर की  वर्दी पर स्टार लगाते हुए.
i
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह हरमनप्रीत कौर की वर्दी पर स्टार लगाते हुए.
(फोटो: Twitter)

advertisement

भारतीय महिला टी-20 टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को पंजाब पुलिस में DSP नियुक्त किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी वर्दी पर स्टार लगाए. इस मौके पर DGP सुरेश अरोड़ा भी मौजूद थे.

महिला वर्ल्ड कप 2017 में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी कर सुर्खियों में आई हरमनप्रीत कौर को मुख्यमंत्री ने पिछले साल जुलाई में डीएसपी पद की पेशकश की थी. लेकिन कुछ वजह से उन्‍हें यह पद संभालने में देर हुई.

पिछले साल महिला वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत की नाबाद 171 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में कदम रखा था.
महिला वर्ल्ड कप 2017 में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी कर सुर्खियों में आई थी हरमनप्रीत कौर(फोटो: AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हरमनप्रीत वेस्टर्न रेलवे में आॅफिस सुपरिटेंडेंट के तौर पर 3 साल पूरे कर चुकी हैं. उन्होंने पिछले साल रेलवे से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन वो पंजाब पुलिस जाॅइन नहीं कर सकीं, क्योंकि वेस्टर्न रेलवे ने उन्हें पद मुक्त नहीं किया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके नियमों ढील देने की गुजारिश की थी, जिसके बाद रेलवे ने उन्हें पद मुक्त कर दिया. पीयूष निजी रूप से इस मामले को मंत्री तक लेकर गए और रेलवे से हरमनप्रीत के इस्तीफे को स्वीकार करने की गुजारिश की, ताकि वह डीएसपी के तौर पर नियुक्त हो सकें.

ये भी देखें-

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT