Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हर्षा भोगले का वनवास खत्म! क्रिकेट कमेंट्री के लिए अच्छे दिन?

हर्षा भोगले का वनवास खत्म! क्रिकेट कमेंट्री के लिए अच्छे दिन?

पिछले एक साल से टीवी क्रिकेट कमेंट्री से दूर हैं हर्षा भोगले

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के साथ कमेंटेटर हर्षा भोगले (फोटोः Twitter)
i
दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के साथ कमेंटेटर हर्षा भोगले (फोटोः Twitter)
null

advertisement

क्रिकेट के सबसे शानदार कमेंटेटर्स में से एक हर्षा भोगले का वनवास खत्म होने वाला है. लगभग एक साल तक क्रिकेट कमेंट्री से दूर रहने वाले हर्षा जल्द ही फिर से माइक पकड़कर मैच का हाल सुनाते दिखाई दे सकते हैं.

अखबार Mumbai Mirror में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी आईपीएल के जरिए हर्षा भोगले की कमेंट्री बॉक्स में वापसी हो सकती है.

बीसीसीआई के भीतर हुए भारी बदलावों को भोगले की वापसी की बड़ी वजह माना जा रहा है. दरअसल, आईपीएल 2016 से ठीक पहले हर्षा को कमेंट्री टीम से बाहर कर दिया गया था. उस वक्त मीडिया में खबरें आई थीं कि बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के हर्षा की कमेंट्री को लेकर तीखे ट्वीट और उसके बाद एमएस धोनी का उसे रिट्वीट करना भोगले के लिए महंगा पड़ा था. साथ ही खबरें थीं कि विराट कोहली और मुरली विजय जैसे खिलाड़ी भी हर्षा की कमेंट्री से नाखुश थे. जिसके कारण उस वक्त के बीसीसीआई अधिकारियों ने हर्षा को कमेंट्री से किनारे किया.

एक साल तक कमेंट्री से दूर रहे हर्षा बीसीसीआई में हुए बदलावों के बाद वापसी के लिए तैयार हैं. हांलाकि इस बार वो स्टूडियो में सिर्फ एक पेनलिस्ट की तरह ही दिखाई दे सकते हैं.

पाकिस्तानियों का नुकसान, हर्षा का फायदा?

भोगले की वापसी के पीछे एक और कारण बताया जा रहा है. खबरें हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट जैसे रमीज राजा, शोएब अख्तर और वकार युनिस सुरक्षा कारणों के चलते आईपीएल की कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.

इन दिग्ग्जों की गैरमौजूदगी के चलते अब एक बढ़िया पेनलिस्ट की जरूरत थी तो बोरिड ने हर्षा के लिए दरवाजे खोल दिए. इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट की बारीकियों, रणनीतियों और किस्से-कहानी बताने की कला में हर्षा का कोई मुकाबला नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि अभी तक हर्षा भोगले , बीसीसीआई या फिर सोनी टीवी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन अगर हर्षा कमेंट्री बॉक्स में वापिस आते हैं तो जरूर डाई हार्ड क्रिकेट फैंस बहुत खुश होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2017,12:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT