advertisement
भारतीय एथलीट हिमा दास ने शनिवार को चेक रिपब्लिक में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने पूरी रेस 52.09 सेकंड में पूरी की. यह इस महीने उनका पांचवां गोल्ड मेडल है.
हालांकि इस बार हिमा दास 50.79 सेकंड की अपनी बेस्ट टाइमिंग से पीछे रह गईं. यह टाइमिंग हिमा दास ने जकार्ता एशियन गेम्स में हासिल की थी. यह टाइमिंग सीजन की शुरूआत में हासिल की गई 52.88 सेकंड की टाइमिंग से बेहतर है.
चेक रिपब्लिक के नोवे मेस्तो में हुई इस रेस में गोल्ड जीतने के बावजूद हिमा दास वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग मार्क 51.80 सेकंड से थोड़ा सा पीछे रह गईं.
यह इस साल अप्रैल में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद 400 मीटर इवेंट में हिमा दास की पहली रेस थी. बता दें एशियन चैंपियनशिप में पीठ दर्द की वजह से हिमा दास मुश्किल से 400 मीटर की रेस खत्म कर पाई थीं.
2 जुलाई को यूरोप में इस कॉम्पिटीशन रेस शुरू करने के बाद हिमा अबतक 5 गोल्ड जीत चुकी हैं. पहले हिमा ने 200 मीटर रेस को 23.65 सेकंड में पूरा कर गोल्ड जीता. पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स नाम की यह रेस दो जुलाई को पोलैंड में हुई थी.
13 जुलाई को उन्होंने चेक रिपब्लिक की क्लाड्नो एथलेटिक्स मीट की 200 मीटर रेस में फिर गोल्ड जीता. इस बार उन्होंने अपनी टाइमिंग सुधारते हुए 23.42 सेकंड पर रेस खत्म की. वहीं चेक में ही ताबोर एथलेटिक्स मीट में उन्होंने चौथा गोल्ड जीता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)