Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमा दास ने जीती 400 मी. रेस, जुलाई में अपने नाम किया 5वां गोल्ड

हिमा दास ने जीती 400 मी. रेस, जुलाई में अपने नाम किया 5वां गोल्ड

400 मीटर रेस में चेक गणराज्य के नोवे मेस्टो में जीता गोल्ड, जुलाई के महीने में ही चार गोल्ड और जीत चुकी हैं हिमा दास

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
हिमा दास ने जुलाई में जीते 5 मेडल
i
हिमा दास ने जुलाई में जीते 5 मेडल
(फोटो: AP)

advertisement

भारतीय एथलीट हिमा दास ने शनिवार को चेक रिपब्लिक में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने पूरी रेस 52.09 सेकंड में पूरी की. यह इस महीने उनका पांचवां गोल्ड मेडल है.

हालांकि इस बार हिमा दास 50.79 सेकंड की अपनी बेस्ट टाइमिंग से पीछे रह गईं. यह टाइमिंग हिमा दास ने जकार्ता एशियन गेम्स में हासिल की थी. यह टाइमिंग सीजन की शुरूआत में हासिल की गई 52.88 सेकंड की टाइमिंग से बेहतर है.

चेक रिपब्लिक के नोवे मेस्तो में हुई इस रेस में गोल्ड जीतने के बावजूद हिमा दास वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग मार्क 51.80 सेकंड से थोड़ा सा पीछे रह गईं.

यह इस साल अप्रैल में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद 400 मीटर इवेंट में हिमा दास की पहली रेस थी. बता दें एशियन चैंपियनशिप में पीठ दर्द की वजह से हिमा दास मुश्किल से 400 मीटर की रेस खत्म कर पाई थीं.

जुलाई में जीत चुकी हैं 5 गोल्ड

2 जुलाई को यूरोप में इस कॉम्पिटीशन रेस शुरू करने के बाद हिमा अबतक 5 गोल्ड जीत चुकी हैं. पहले हिमा ने 200 मीटर रेस को 23.65 सेकंड में पूरा कर गोल्ड जीता. पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स नाम की यह रेस दो जुलाई को पोलैंड में हुई थी.

इसके बाद उन्होंने पोलैंड की ही कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस में ही गोल्ड जीता. इस बार उनकी टाइमिंग 23.97 सेकंड रही.

13 जुलाई को उन्होंने चेक रिपब्लिक की क्लाड्नो एथलेटिक्स मीट की 200 मीटर रेस में फिर गोल्ड जीता. इस बार उन्होंने अपनी टाइमिंग सुधारते हुए 23.42 सेकंड पर रेस खत्म की. वहीं चेक में ही ताबोर एथलेटिक्स मीट में उन्होंने चौथा गोल्ड जीता.

पढ़ें ये भी: जानिए कौन हैं देश की ये नई ‘उड़नपरी’ हिमा दास

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jul 2019,09:36 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT