Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आंकड़ों में:पाक के खिलाफ इंडिया को मिलेगा इतिहास और अनुभव का फायदा

आंकड़ों में:पाक के खिलाफ इंडिया को मिलेगा इतिहास और अनुभव का फायदा

पिछले कुछ सालों के दौरान, भारत-पाकिस्तान का मैच अमूमन भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच रहा है.

अरुण गोपालकृष्णन
स्पोर्ट्स
Published:
रविवार को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला. (फोटो: द क्विंट)
i
रविवार को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का सबसे रोमांचक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

14 महीने बाद इंटरनेशनल वनडे मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप 2015 में हुआ था.

रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच होने वाला है.

आंकड़ों पर अगर गौर करें, तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है, पाकिस्तान 8वें नंबर पर है. जिस मैदान पर कल मैच होने वाला है, वहां पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.

(फोटो: द क्विंट)

दोनो टीमों के बीच अनुभव के मामले में बहुत अंतर है. इंडिया के सभी खिलाड़ी अनुभवी है, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी अनुभव के मामले में पीछे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के रन, शतक और विकेट के आंकड़ों को देखे, तो यह पाकिस्तान के आंकड़ों का दोगुना है.

(फोटो: द क्विंट)
पाक टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दो बार हरा चुकी है. इस वजह से पाक टीम को कॉन्फिडेंस मिलेगा. अगर वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाक कभी भी भारत को नहीं हरा पाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले कुछ सालों के दौरान, भारत-पाकिस्तान का मैच अमूमन भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच रहा है. एक तरफ जहां भारत की ओर से सचिन, सहवाग और सौरव गांगुली जैसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाक टीम की ओर से वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाज रहे हैं.

अब इंडियन टीम ने अपनी बॉलिंग अटैक को मजबूत कर लिया है. अब टीम के पास कई बेहतरीन और तेज गेंदबाज है. अब तो टीम मैनेजमेंट को सोचना पड़ता है कि किस तीन गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका दें. शुक्रवार को सभी ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच मैच देखा. इसके बाद इंडिया को जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी और जडेजा और अश्विन को मौका देना चाहिए.

इंडिया ने 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंडिया के दो खिलाड़ी टॉफ फाइव में थे. तीन साल पहले हुए इस टूर्नामेंट में शिखर धवन टॉप स्कोरर थे.

(फोटो: द क्विंट)

कोहली के लिए बड़ी चुनौती

यह विराट कोहली को खुद को साबित करने का मौका है. पिछले कुछ महीनों में विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. विराट ने कई बार ऐसे मौके पर टीम को संभाला, जब बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच तनाव की खबरें आई है. यह विराट के लिए सही समय है कि वो सबकुछ भूलकर क्रिकेट इंज्वाय करें.

(फोटो: द क्विंट)

इतिहास कोहली के साथ नहीं है, लेकिन कोहली इस तरह की चुनौतियों का सामना करना जानते हैं. क्या वह सबकुछ भूलकर रन बनाने पर ध्यान देंगे ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT