advertisement
एशिया कप हॉकी के फाइनल में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए तीसरी बार एशिया कप पर कब्जा कर लिया है.
पहले क्वार्टर में पहला गोल रमनदीप ने तीसरे मिनट में ठोका, उसके बाद ललित उपाध्याय ने पहले हाफ से ऐन पहले एक और गोल कर दिया. हालांकि तीसरे क्वार्टर में भारत ने गोल के कई मौके छोड़ दिए.
भारतीय हॉकी टीम ने सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था. जिसके बाद एशिया कप फाइनल में भारत ने शानदार एंट्री मारी. भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया. इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया.
भारत के लिए सतबीर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और गुरजंत सिंह ने गोल किए थे. इस पूरे मैच में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया. पाकिस्तान टीम का डिफेंस इस मैच में पूरी तरह से जवाब दे गया. पहले हाफ में जरूर वो भारतीय टीम से थोड़ी टक्कर ले पाए थे लेकिन बाकी के तीनों हाफ में भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी एक नहीं चलने दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)