advertisement
एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान पर दमदार जीत दर्ज कर ली है. भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से जोरदार मात दी. ढाका के मैदान पर, रोमांचक मुकाबले में पहले चिंगलेनसाना सिंह ने एक शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. रमनदीप सिंह ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा. बहुत कम देर के अंतर से हरमनप्रीत ने तीसरा गोल भी दाग दिया. पाक पूरे मैच में सिर्फ एक गोल कर सका. पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर के कई मौके मिले लेकिन वो उन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहा. दोनों टीमों ने मैदान में अपना पूरा दमखम झोंक दिया. इससे पहले ये भारत-पाक, हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में लंदन में आमने-सामने हुई थीं जहां भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.
मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा,
भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 7-1 से मात दी थी और उसके बाद उसी टूर्नामेंट के एक और मुकाबले में 6-1 से हराया था.
भारत ने अपने पहले मैच में जापान को 5-1 से हराया था जबकि दूसरे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 7-0 से मात देते हुए ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था.
पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान के खिलाफ 7-0 से जीत के साथ की थी, लेकिन दूसरे मैच में जापान ने उन्हें 2-0 से मात दी थी.
(इनपुट IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)