Home Sports Asian Champions Trophy के समीफाइनल में भारत, पाकिस्तान को 4-0 से हराया |Photos
Asian Champions Trophy के समीफाइनल में भारत, पाकिस्तान को 4-0 से हराया |Photos
Ind vs Pak: भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला जापान से होगा यह 11 जुलाई को खेला जाएगा.
क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
i
Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया
(फोटो-PTI)
✕
advertisement
भारतीय हॉकी टीम का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में शानदार प्रदर्शन जारी है. बुधवार शाम को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ग्रुप के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने 4-0 से जीत हासिल की. इस हार के बाद पाकिस्तान खिताबी दौड़ से बाहर हो गया है. वही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला जापान से होगा.
भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है. यह भारत की पाकिस्तान पर ओवरऑल 65वीं जीत है.
(फोटो-PTI)
भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं पाकिस्तान खिताबी दौड़ से बाहर हो गया है.
(फोटो-PTI)
भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 15वें और 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. एक-एक गोल जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह की स्टिक से आए.
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मलेशिया और साउथ कोरिया के बीच खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल भारत और जापान के बीच 11 जुलाई को खेला जाएगा.
(फोटो-PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पांचवें पायदान के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान और चीन के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
(फोटो-PTI)
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान हॉकी टीम के सहायक कोच सकलैन मुहम्मद ने कहा कि मैच की शुरुआत अच्छी रही. एशियन गेम्स में हम अपनी गलतियों पर काबू पा लेंगे. चेन्नई की भीड़ ने बहुत स्वागत किया और मैच देखने आने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.
(फोटो-PTI)
भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने कहा कि प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. सभी खिलाड़ियों ने अपना 100% दिया हमारी एशियन गेम्स के लिए काफी अच्छी तैयारी चल रही है.
(फोटो-PTI)
भारत ने अपने 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और एक ड्रा हुआ है. अंक तालिका में 13 प्वाइंट के साथ भारत शीर्ष पर बना हुआ है.