advertisement
रविवार का दिन भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए बेहद खास है, जहां एक ओर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में भारत का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी, तो वहीं दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने देश की हॉकी टीम को अहम मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा,- मैं अपने देश की हॉकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि मैंने कभी भी हॉकी नहीं खेली, लेकिन वह शानदार खेल रहे हैं, इसलिए वह अच्छा करेंगे.
लंदन के ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत पाकिस्तान की टीम से होगी तो, वहीं रिवरबैंक अरीना में भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान का मुकाबला कर रही होगी.
(इनपुट आईएनएस से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)