Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हॉकी सेमीफाइनल में आज भारत-पाक की भिड़ंत, विराट ने दी शुभकामना

हॉकी सेमीफाइनल में आज भारत-पाक की भिड़ंत, विराट ने दी शुभकामना

हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. 

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
भारत -पाक की टीम सेमीफाइलन में.(फोटो: हॉकी इंडिया फेसबुक)
i
भारत -पाक की टीम सेमीफाइलन में.(फोटो: हॉकी इंडिया फेसबुक)
null

advertisement

रविवार का दिन भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए बेहद खास है, जहां एक ओर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में भारत का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी, तो वहीं दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया था.

इन दोनों मैचों में भारत ने जिस तरह की आक्रामक हॉकी खेली है, उससे पाकिस्तान की राह और मुश्किल हो सकती है. वैसे भी पाकिस्तान के लिए इस मैच में जीत अगले दौर में जाने के लिए बेहद अहम है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने देश की हॉकी टीम को अहम मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं. मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कोहली ने कहा,- मैं अपने देश की हॉकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि मैंने कभी भी हॉकी नहीं खेली, लेकिन वह शानदार खेल रहे हैं, इसलिए वह अच्छा करेंगे.

लंदन के ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत पाकिस्तान की टीम से होगी तो, वहीं रिवरबैंक अरीना में भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान का मुकाबला कर रही होगी.

(इनपुट आईएनएस से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT