advertisement
अमेरिका की महिला हॉकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत को हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में 4-1 से हरा दिया. अमेरिका ने आखिरी 20 मिनट में तीन गोल करते हुए भारतीय टीम को मात दी.
पहला क्वार्टर काफी रोमांचक रहा. अमेरिका ने भारतीय गोलकीपर सविता को काफी व्यस्त रखा. दूसरे मिनट में ही उन्हें पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन सविता ने अपने शानदार प्रयास से गोल नहीं होने दिया.
दूसरे क्वार्टर में भारत ने बेहतर खेल दिखाया. 22वें मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन स्टॉपर मोनिका गेंद को ट्रैप नहीं कर सकीं और इस कारण गोल नहीं हो सका.
दो मिनट बाद जिल वाटमैर ने साविता को छकाते हुए अमेरिकी टीम का खाता खोला. दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में भारत ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी उसे सफलता नहीं मिली.
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में दोनों टीमों को पेनाल्टी कॉर्नर मिले. इस बार भारत ने मौका नहीं जाने दिया और लिलिमा मिंज ने 38वें मिनट में भारत को बराबरी करा दी. स्कोर बराबर होने के बाद अमेरिकी टीम और आक्रामक हो गई. दो मिनट बाद टेलर वेस्ट ने अमेरिका के लिए दूसरा गोल दागा.
अंतिम क्वार्टर में अमेरिका ने भारत को बांधे रखा और आक्रमण के ज्यादा मौके नहीं दिए. अमेरिका ने अपना दबदबा कायम रखा और 49वें मिनट में मिशेल विटसे ने उसके लिए चौथा गोल किया.
अंतिम समय में अमेरिका को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे टीम गोल में नहीं बदल पाई.
ये भी पढ़ें: विंबलडन: सानिया मिर्जा महिला युगल में हारीं, अभी एक मौका बरकरार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)