advertisement
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 7 अगस्त को इतिहास रच दिया. नीरज ने इस ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया. नीरज ने मेंस जेवलिन थ्रो के दूसरे प्रयास में अपना बेस्ट 87.5 मीटर भाला फेंका. चोपड़ा अब कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई गेम्स और ओलंपिक्स तीनों में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
2008 बीजिंग ओलंपिक्स में अभिनव बिंद्रा ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को व्यक्तिगत इवेंट में पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. लेकिन नीरज के गोल्ड के पहले एथलेटिक्स में भारत का गोल्ड का सपना अधूरा था.
नीरज चोपड़ा के पांच सालों तक चले मेडल कैंपेन को भारत सरकार की TOPS स्कीम और प्राइवेट स्पॉनसर JSW का समर्थन मिला था.
लेकिन सरकार ने नीरज की ट्रेनिंग और ओलंपिक की तैयारी पर कितना खर्च किया? यहां जानिए:
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, सरकार ने टोक्यो ओलंपिक्स तक 450 दिनों में नीरज की ट्रेनिंग और ओवरसीज कम्पटीशन के लिए 4,85,39,638 रुपये खर्च किए.
नीरज की मार्च 2019 में कोहनी की सर्जरी के बाद डॉ क्लॉज बर्तोनेट्स को उनका निजी कोच बनाया गया और सरकार ने अब तक 1,22,24,880 रुपये उनकी सैलरी पर खर्च किया है.
नीरज के लिए 4,35,000 रुपये की कीमत पर चार जेवलिन खरीदे गए हैं.
2021 में नीरज पर 19,22,533 रुपये का खर्च हुआ जब टोक्यो जाने से पहले उन्होंने यूरोपियन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने के लिए स्वीडन में 50 दिन कैंप किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)