advertisement
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही गरमा-गरमी वाली बात कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने ऐलान किया है कि वो अपनी टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर स्लेजिंग करने की पूरी छूट देंगे. स्मिथ के मुुताबिक अगर मैदान पर जुबानी लड़ाई से उनकी टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होता है तो वो उन्हें रोकेंगे नहीं. स्मिथ के इस बयान से अचानक आगामी टेस्ट सीरीज का तापमान बढ़ गया है.
गौरतलब है कि अभी थोड़े ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने स्मिथ को हिदायत दी थी कि वो कोहली एंड कंपनी से जुबानी जंग में न उलझें वर्ना उन्हें बहुत भारी पड़ सकता है, लेकिन स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी आक्रामक मूड में दिखे.
लगभग तीन साल और 20 मैचों से कंगारू टीम की कप्तानी संभाल रहे स्मिथ को लगता है कि उनकी टीम उपमहाद्वीप में मिली हारों को भुलाकर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
बड़ी सीरीज से पहले हर कोई कप्तान ऐसी पॉजिटिव बातें करता है लेकिन स्मिथ भी जानते हैं कि ये सीरीज उनके जीवन की सबसे कठिन सीरीज होने वाली है. कोहली एंड कंपनी इस वक्त विजयरथ पर सवार है, टीम का एक-एक खिलाड़ी अपनी प्राइम फॉर्म में है. तो वहीं इक्का-दुक्का बड़े नामों को छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम उतनी खतरनाक नजर नहीं आती.
लेकिन क्योंकि क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है तो मैदान पर क्या होने वाला है इसकी भविष्यवाणी अभी से नहीं की जा सकती. खैर, इंतजार है अब 23 फरवरी का, जब पुणे के मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)