Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैं देश के लिए दौड़ती रही, पर मुझे पानी तक नहीं मिला: ओपी जैशा

मैं देश के लिए दौड़ती रही, पर मुझे पानी तक नहीं मिला: ओपी जैशा

घटना के बारे में खेल मंत्री विजय गोयल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की जिम्मेदारी थी.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:


ओपी जैशा. (फोटो: Reuters)
i
ओपी जैशा. (फोटो: Reuters)
null

advertisement

रियो ओलंपिक में खेल और खिलाड़ियों के प्रति भारतीय खेल प्रशासन के उदासीन रवैये का एक उदाहरण सामने आया है.

मैराथन में भारत की नेशनल रिकॉर्ड होल्डर ओपी जैशा को मैराथन के दौरान रास्ते में पीने के लिए पानी तक की सुविधा नहीं दी इंडियन ऑफिशियल ने! डिहाइड्रेशन से जूझते हुए जैसे-तैसे जैशा ने मैराथन पूरा किया और फिनिश लाइन पर पहुँचते ही बेहोश होकर गिर पड़ीं. जैशा रियो ओलंपिक की महिला मैराथन स्पर्धा में निराशाजनक दो घंटे 47 मिनट 19 सेकेंड के समय से 89वें स्थान पर रही थी.

‘मैं वहां मर सकती थी’

जैशा ने रियो ओलंपिक में महिला मैराथन स्पर्धा को याद करते हुए कहा कि ‘मैं वहां मर सकती थी.’

ओलंपिक ऑफिशियल द्वारा ग्लूकोज के कई इंजेक्शन देने के तीन घंटे बाद होश आया. दूसरे देश अपने खिलाड़ियों के लिए हर ढाई किलोमीटर पर ड्रिंक्स का डेस्क लगाये हुए थे जबकि इंडियन डेस्क पर तिरंगा भी नहीं दिखा. जैशा ने हर 8 किलोमीटर पर पानी पिया, वो भी ओलंपिक ऑफिशियल द्वारा उपलब्ध करवाने पर.

खेल मंत्री ने पल्ला झाड़ा

इस घटना के बारे में खेल मंत्री विजय गोयल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की जिम्मेदारी थी.

हर बार कोई छोटी घटना होती है तो हम इसका संज्ञान लेते हैं. यह एएफआई का काम था, यह महासंघ की जिम्मेदारी है, उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी.
<i>विजय गोयल</i>

हालांकि जैशा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसके लिये कौन जिम्मेदार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Aug 2016,10:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT