advertisement
रियो ओलंपिक में खेल और खिलाड़ियों के प्रति भारतीय खेल प्रशासन के उदासीन रवैये का एक उदाहरण सामने आया है.
मैराथन में भारत की नेशनल रिकॉर्ड होल्डर ओपी जैशा को मैराथन के दौरान रास्ते में पीने के लिए पानी तक की सुविधा नहीं दी इंडियन ऑफिशियल ने! डिहाइड्रेशन से जूझते हुए जैसे-तैसे जैशा ने मैराथन पूरा किया और फिनिश लाइन पर पहुँचते ही बेहोश होकर गिर पड़ीं. जैशा रियो ओलंपिक की महिला मैराथन स्पर्धा में निराशाजनक दो घंटे 47 मिनट 19 सेकेंड के समय से 89वें स्थान पर रही थी.
जैशा ने रियो ओलंपिक में महिला मैराथन स्पर्धा को याद करते हुए कहा कि ‘मैं वहां मर सकती थी.’
ओलंपिक ऑफिशियल द्वारा ग्लूकोज के कई इंजेक्शन देने के तीन घंटे बाद होश आया. दूसरे देश अपने खिलाड़ियों के लिए हर ढाई किलोमीटर पर ड्रिंक्स का डेस्क लगाये हुए थे जबकि इंडियन डेस्क पर तिरंगा भी नहीं दिखा. जैशा ने हर 8 किलोमीटर पर पानी पिया, वो भी ओलंपिक ऑफिशियल द्वारा उपलब्ध करवाने पर.
इस घटना के बारे में खेल मंत्री विजय गोयल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की जिम्मेदारी थी.
हालांकि
जैशा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसके लिये कौन जिम्मेदार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)