Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192019 होगा इन पांच खिलाड़ियों का आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट?

2019 होगा इन पांच खिलाड़ियों का आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट?

ये दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे अपने करियर का आखिरी वर्ल्ड कप!

मुकुंद झा
स्पोर्ट्स
Updated:
कौन हैं वो 5 संभावित खिलाड़ी, जो आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं
i
कौन हैं वो 5 संभावित खिलाड़ी, जो आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

2019 वर्ल्ड कप काफी स्पेशल होगा. 90’s और बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले फैंस के कई क्रिकेट हीरो इस बार अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे होंगे. दुनिया भर में क्रिकेट का डंका बजाने वाले ये चैंपियन खिलाड़ी शायद आपको 2023 वर्ल्ड कप में नजर न आएं.

हमनें 5 ऐसे संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई है जो इस वर्ल्ड कप में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं या फिर वो अपना आखिरी बार वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है(फोटो: Twitter)

वर्ल्ड कप की बात हो और महेंद्र सिंह धोनी के 2011 के वर्ल्ड कप में उस आखिरी बॉल पर लगाया छक्का जहन में न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. भारत को 2 वर्ल्ड कप(एक वनडे, एक टी20) जिताने वाले धोनी ने भारत को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कप्तानी से नई ऊंचाईयां दिलावईं.

धोनी ने अपने करियर में खेले 338 वनडे मैचों में 50.80 के एवरेज से 10,415 रन बनाए हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. साथ ही धोनी की ही कप्तानी में भारत टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नंबर 1 पर पहुंचा था.

वर्ल्ड कप में धोनी का रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी अभी तक 3 वर्ल्ड कप (2007, 2011 और 2015) खेल चुके हैं. धोनी ने 2011 और 2015 वाले वर्ल्ड कप में कप्तानी की थी. 2011 में भारत ने धोनी की कप्तानी में जीतकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में हार कर वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो गया था.

2015 के वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को क्वार्टरफाइनल में जैसे ही हराया धोनी के नाम एक रिकॉर्ड बन गया. ये रिकॉर्ड था कि धोनी पहले गैर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान थे जिन्होंने 100 वनडे मैच जीते थे.

क्रिस गेल

क्रिस गेल भी अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं(फोटो: Twitter)

इस बल्लेबाज के पास दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल की छवि एक विस्फोटक बल्लेबाज की है और वो लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे वन डे सीरीज से पहले क्रिस गेल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए कहा था कि ‘‘सावधान रहना मैं आ रहा हूं.’’ और गेल ने ये बात सीरीज के पहले ही वनडे में साबित कर दी, जब गेल ने ताबड़तोड़ 135 रन की आतिशी पारी खेली और सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया.

क्रिस गेल ने अपने करियर में 285 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 37.49 के एवरेज से 9862 रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने अपने करियर में एक दोहरा शतक भी लगाया है.

क्रिल गेल खुद भी ये बात कबूल चुके हैं कि 2019 का वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा. वैसे भी बहुत जद्दोजहद के बाद गेल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड में चल रहे वनडे सीरीज में गेल ने लोहा मनवाया है और वो इस सीरीज से तैयारी में जुट गए हैं. गेल की कोशिश रहेगी कि वर्ल्ड कप में भी ऐसी ही पारियों के बदौलत टीम को जीत दिला पाएं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शोएब मलिक

(फोटो: Twitter/Facebook)

शोएब मलिक इस वक्त पाकिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. 37 साल के शोएब एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर पाकिस्तान के लिए बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. वैसे देखा जाए तो टीम में ऐसा कोई भी रोल नहीं है जो मलिक नहीं निभा सकते हैं. बल्लेबाजी में फिलहाल मलिक मध्य क्रम में टीम के लिए खेल रहे हैं लेकिन वो टीम के लिए ओपनिंग भी कर चुके हैं.

शोएब मलिक ने अपने वनडे करियर में 279 मैच खेले हैं. मलिक के नाम वनडे में 35.13 की एवरेज से 7379 रन है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 143 शामिल है. साथ ही मलिक ने अपने करियर में 156 विकेट भी चटकाए हैं.

पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद से पाकिस्तान साल 1999 में फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पाई थी. 2011 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत ने सेमीफाइनल में 29 रन से हराया था.

शोएब मलिक के लिए ये वर्ल्ड कप आखिरी होने वाला है तो वो अपने पूरे पोटेंशियल का इस्तेमाल कर टीम को बड़ी कामयाबी दिलाने की कोशिश जरूर करेंगे.

रॉस टेलर

(फोटो: AFP)

रॉस टेलर न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज टेलर ने न्यूजीलैंड को कई बार फंसे हुए मैचों में बचाया है. टेलर की छवि एक आक्रामक बल्लेबाज की है. 2019 के वर्ल्ड कप में कीवी टीम के पास सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक रॉस टेलर होंगे.

रॉस टेलर ने अपने करियर में 218 वनडे मैच खेले हैं और 48.34 के एवरेज के साथ 8026 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 181* है. टेलर के नाम वनडे में 20 शतक और 47 अर्द्धशतक है.

2011 वर्ल्ड कप में भी रॉस टेलर का शानदार प्रदर्शन रहा था. 2011 वाले वर्ल्ड कप में टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 131 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने आखिरी 9 ओवर में अपनी टीम के लिए 127 रन बनाने में मदद की थी.

साल 2018 में रॉस टेलर ने अपने बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया, साल 2018 में टेलर ने वनडे में 91.29 के एवरेज के साथ 639 रन बनाए.

न्यूजीलैंड भी उन टीमोें में शामिल है जो वर्ल्ड कप नहीं जीती है लेकिन कई बार सेमीफाइनल से बाहर हो जाने के बाद 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेला था लेकिन हार गए. 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा होता है या नहीं ये तो बाद की बात होगी लेकिन एक बात तो पक्की है कि रॉस टेलर का ये आखिरी वर्ल्ड कप होने वाला है तो वो पूरे फॉर्म में खेलते जरूर नजर आएंगे.

डेल स्टेन

स्टेन ने अपने आप को कई मौकों पर टेल एंडर साबित किया है, जरूरत पड़ने पर स्टेन बल्ले से रन भी बरसा सकते है.(फोटो: ICC)

डेल स्टेन की गिनती दुनिया के धाकड़ गेंदबाजों में होती हैं. डेल स्टेन की गेंदबाजी के आगे दुनिया के कई बल्लेबाज कमजोर पड़ जाते है. डेल स्टेन 140 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. गेंदबाजी के साथ स्टेन ने अपने आप को कई मौकों पर टेल एंडर साबित किया है. जरूरत पड़ने पर स्टेन बल्ले से रन भी बरसा सकते है.

डेल स्टेन ने अपने करियर में 124 वनडे मैच खेले हैं और 195 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 39 रन देकर 6 विकेट झटकना है.

दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप में कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया. 35 साल के डेल स्टेन को 2019 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया है और ऐसा कहा जा रहा है कि ये उनके करियर का आखिरी वनडे टूर्नामेंट होगा..

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Feb 2019,10:42 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT