Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC WC 2019: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

ICC WC 2019: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा और पैट कमिस ने तीन-तीन विकेट लिए

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा और पैट कमिस ने तीन-तीन विकेट लिए
i
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा और पैट कमिस ने तीन-तीन विकेट लिए
(फोटो: ट्विटर/ICC)

advertisement

छुपी रुस्तम टीम का तमगा लेकर इंग्लैंड आई अफगानिस्तानी टीम ICC वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. शनिवार को खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद भी अफगानिस्तानी टीम 38.2 ओवरों में 207 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 34.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 16.2 ओवरों में 96 रन जोड़े. मौजूदा विजेता ने पहला विकेट फिंच के रूप में खोया जो गुलबदीन नैब की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में मुजीब उर रहमान को कैच दे बैठे. फिंच ने 49 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राशिद खान ने उस्मान ख्वाजा को 156 के कुल स्कोर पर आउट कर अफगानिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई. ख्वाजा ने 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाए. इस वक्त दूसरे सलामी बल्लेबाज वॉर्नर विकेट पर खड़े हुए थे और उन्हें अब उस बल्लेबाज का साथ मिला जिनके साथ वह एक साल का प्रतिबंध का समय काटकर आ रहे हैं.

वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ की जोड़ी ने बिना पीछे मुड़े अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. जीत के लिए जब ऑस्ट्रेलिया को तीन रनों की दरकार थी तभी स्मिथ 18 के निजी स्कोर पर मुजीब की गेंद पर आउट हो गए. अगली गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल ने चौका मार ऑस्ट्रेलिया की जीत दिलाई. वॉर्नर 89 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए. इस पारी के लिए वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले, टॉस हारने वाली ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा रहा. उसने अफगानिस्तान के 8 विकेट 166 रनों पर ही गिरा दिए थे, लेकिन अंत में राशिद खान ने 11 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रन बना अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया.

इसमें मुजीब (13) ने भी राशिद का साथ दिया. मुजीब के आउट होने के साथ ही अफगानिस्तान की पारी सिमट गई. राशिद के अलावा अफगानिस्तान को ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाने में कुछ और बल्लेबाजों का योगदान रहा. इनमें नजीबुल्लाह जादरान का नाम भी है जो टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. नजीबुल्लाह ने 49 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. रहमत शाह ने भी अहम 43 रन बनाए.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली अफगानिस्तान ने अपने दो विकेट महज 5 रनों के कुल स्कोर पर खो दिए. यहां से रहमत और हसमातुल्लाह शाहिदी (18) ने टीम को 56 के कुल स्कोर तक पहुंचाया. शाहिदी, एडम जाम्पा की बेहतरीन गुगली में फंस गए.

रहमत भी 75 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. उनकी 60 गेंदों की पारी में 6 चौके शामिल रहे. 2 रन बाद मोहम्मद नबी (7) भी पवेलियन निकल लिए.

यहां जादरान और नैब ने सातवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी से टीम की सम्मानजनक स्कोर की उम्मीदें लग गई थी जिन्हें मार्कस स्टोइनिस ने नैब को आउट कर तोड़ा. दो रन बाद जादरान भी स्टोइनिस का शिकार बने. दौलत जादरान को आउट कर पैट कमिंस ने अफगानिस्तान को आठवीं सफलता दिलाई.

इसके बाद मुजीब और राशिद ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और टीम को 200 के पार हो ले गए. 205 के कुल स्कोर पर राशिद, जाम्पा की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. इसके बाद कमिंस ने मुजीब को अपना शिकार बना अफगानिस्तान का पुलिंदा बांधा. ऑस्ट्रेलिया के लिए जाम्पा और कमिंस ने 3-3 विकेट लिए. स्टोइनिस ने 2 और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट हासिल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jun 2019,09:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT