Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC महिला वर्ल्डकपः इंग्लैंड से जीता भारत, मिताली ने बनाया रिकॉर्ड

ICC महिला वर्ल्डकपः इंग्लैंड से जीता भारत, मिताली ने बनाया रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम 47.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:


भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड से जीता मैच 
i
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड से जीता मैच 
(फोटो: PTI)

advertisement

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसके ही घर में 35 रनों से हरा दिया है. शनिवार को इंग्लैंड के काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप- 2017 के पहले ही मैच में भारतीय टीम ने तीन बार की टूर्नामेंट विजेता इंग्लैंड को 35 रनों से हरा दिया है.

भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) की बेहतरीन पारियों की बदौलत शानदार जीत हासिल की है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की टीम 47.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

मंधाना ने 72 गेंदों पर लगाए 11 चौके

भारत ने शानदार शुरुआत की. पारी की शुरुआत करने उतरी मंधाना और राउत ने पहले विकेट के लिए 26.5 ओवरों में 144 रन जोड़े. इस मैच में अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाने वाली मंधाना बेहतरीन खेल रही थीं लेकिन 144 के कुलयोग पर वह कप्तान हीथर नाइट की गेंद पर डेनिएल हेजेल को आसान सा कैच थमा बैठीं. उन्होंने 72 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाए.

मंधाना के आउट होने के बाद राउत ने कप्तान मिताली के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुंचाया. इस बीच, राउत ने अपने वनडे करियर का नौंवा अर्धशतक भी पूरा किया. राउत ने 134 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.

मिताली के साथ अपनी साझेदारी को जमाने की कोशिश में लगीं राउत का विकेट 222 रन के कुल योग पर गिरा. उन्हें हाजेल की गेंद पर डेनिएल वयाट ने लपका. राउत ने 134 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया.

कप्तान मिताली ने बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली. वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं.

इसके अलावा वनडे में मिताली अभी तक सबसे ज्यादा अर्धशतक (47) बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर महिला बन गईं है. कप्तान ने 178 मैचों में 5852 रन बनाए हैं.

कप्तान मिताली राज बल्लेबाजी करते हुए (फोटो: PTI)

मिताली ने 73 गेंदों पर आठ चौके लगाए. मिताली ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक लगाया.

इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाइट ने सात ओवर में 41 रन खर्च करते हुए दो और डेनिएल हेजेल ने 10 ओवरों में 51 रन देते हुए एक विकेट लिया. भारतीय टीम को 10 अतिरिक्त रन मिले.

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT