Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरमनप्रीत का तूफानी शतक, टी-20 में शतक बनाने वाली पहली भारतीय बनीं

हरमनप्रीत का तूफानी शतक, टी-20 में शतक बनाने वाली पहली भारतीय बनीं

महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
फोटो:Twitter 
i
null
फोटो:Twitter 

advertisement

महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. 29 साल की हरमनप्रीत ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए.

हरमनप्रीत भारत की ओर से महिला टी-20 में शतक जमाने वाली पहली क्रिकेटर हैं. इससे पहले मिताली राज ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं हरमनप्रीत ने 51 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 103 रन बनाए 

कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. शुरुआत में भारतीय टीम थोड़ी कमजोर नजर आई. दूसरे ओवर की पहली गेंद में पर ही तानिया भाटिया नौ रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गईं. वहीं 195 रनों का लक्ष्य पाने वाली न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छा रही. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 160 रन बनाकर सिमट गई.

हरमनप्रीत की इस शतकीय पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया. महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा बनाया यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

हरमनप्रीत टी-20 विश्वकप में शतक बनाने वाली दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं. अापको बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने अपना पहला वनडे 2009 में खेला. 2013 में इंग्लैंड के विरुद्ध वर्ल्ड कप मैच में शतक जड़कर उन्होंने महिला क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT