Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आखिरकार T-20 वर्ल्डकप के लिए भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम

आखिरकार T-20 वर्ल्डकप के लिए भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19 मार्च को भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगी. 

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
कोलकाता के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पाक क्रिकेट टीम(फोटो: PTI)
i
कोलकाता के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पाक क्रिकेट टीम(फोटो: PTI)
null

advertisement

लंबे वक्त तक अनिश्चितता के दौर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच T-20 वर्ल्डकप में भाग लेने भारत पहुंच गई है.

पाकिस्तान की टीम कमांडो, रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और राज्य की पुलिस द्वारा की गई कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार शाम 7:44 बजे भारत पहुंची.

टीम लाहौर से पहले अबूधाबी पहुंची, जहां टीम ने थोड़ी देर आराम करने के बाद भारत के लिए उड़ान भरी. टीम कोलकाता में एक सप्ताह रुकेगी और अभ्यास मैच खेलेगी. उसके बाद 19 मार्च को भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से टीम को T-20 वर्ल्डकप के लिए भारत भेजने की घोषणा की थी. पाकिस्तान की सरकार ने टीम को भारत भेजने का फैसला भारत के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के यह कहने के बाद लिया कि पाकिस्तानी टीमों को टूर्नामेंट के दौरान पूर्ण रूप से सुरक्षा दी जाएगी.

राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गाजियाबाद में संवाददाताओ से कहा था,

मैं हर किसी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी भारत आएगा, वह सुरक्षित रहेगा.

चलता रहा ‘कभी हां, कभी ना’...

पाकिस्तान टीम को मंगलवार शाम को ही भारत के लिए रवाना होना था. लेकिन पीसीबी ने सुरक्षा हालात का जायाजा लेने भारत गई तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट आने तक टीम को रोके रखा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा बुधवार को भारत-पाकिस्तान मैच को कोलकाता शिफ्ट किए जाने के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को टीम को शुक्रवार को भारत भेजने की बात कही थी. लेकिन पाकिस्तान सरकार की लिखित आश्वासन की मांग के चलते टीम की रवानगी को टाल दिया गया था.

पाकिस्तान टीम को शनिवार को बंगाल की टीम के साथ अभ्यास मैच भी खेलना था, जोकि टीम के समय पर न आने के कारण रद्द हो गया.

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2016,10:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT