Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गेंदबाजों को रसेल की पिटाई से बचना है तो अपनानी होंगी ये ‘ट्रिक्स’

गेंदबाजों को रसेल की पिटाई से बचना है तो अपनानी होंगी ये ‘ट्रिक्स’

आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 218 रनों का बड़ा लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रखा.

शिवेंद्र कुमार सिंह
स्पोर्ट्स
Published:
आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 218 रनों का बड़ा लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रखा.
i
आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 218 रनों का बड़ा लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रखा.
फोटो: द क्विंट

advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में जीत और हार का अंतर बने आंद्रे रसेल. आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 218 रनों का बड़ा लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रखा. पंजाब की टीम 4 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. कोलकाता नाइट राइडर्स की ये इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाज के खिलाफ भी आंद्रे रसेल ने ही अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

आंद्रे रसेल आईपीएल के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. पिछले सीजन के 16 मैचों में उन्होंने 316 रन बनाए थे. इसमें 17 चौके और 31 छक्के शामिल हैं. यानि चौकों के मुकाबले लगभग दोगुने छक्के. उनकी स्ट्राइक रेट 184.79 की थी.

इस सीजन के पहले दोनों मैचों में भी उन्होंने कमाल की आक्रामक बल्लेबाजी की है. आपको ये भी बताते चलें कि आंद्रे रसेल की धुनाई खाने वालों में भुवनेश्वर कुमार, शाकिब अल हसन, राशिद खान, मोहम्मद शामी और आर अश्विन जैसे अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज शामिल हैं. इन सभी गेंदबाजों का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा जलवा है. लेकिन आंद्रे रसेल की कमजोरी को ना पकड़ पाना इन्हें भारी पड़ा.

ये आंकड़े देख लेते हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आंद्रे रसेल की धुंआधार बल्लेबाजीइंफोग्राफ: क्विंट हिंदी 
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आंद्रे रसेल की धुंआधार बल्लेबाजीइंफोग्राफ: क्विंट हिंदी 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आंद्रे रसेल के खिलाफ गेंदबाज क्या गलती कर रहे हैं?

बड़े ताज्जुब की बात है कि अब तक विरोधी टीम के वीडियो एनालिस्ट आंद्रे रसल की बल्लेबाजी के अंदाज को भांप नहीं पाए हैं. सच्चाई ये है कि अगर गेंदबाज सूझबूझ से गेंदबाजी करें तो आंद्रे रसेल को एक खास तरह की गेंद से रोका जा सकता है. दरअसल, आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी करते देखकर साफ समझ आता है कि वो उनसे शॉर्ट पिच गेंद ठीक तरह से नहीं खेली जाती. अगर उन्हें ‘बॉडी’ पर ‘बाउंसर’ किया जाए तो वो शॉट्स लगाने से घबराते हैं.

आंद्रे रसेल ज्यादातर मौकों पर पैर को आगे ले जाकर बड़े शॉट्स खेलते हैं. बाउंसर के सामने अचानक पैर पीछे करना उनके लिए आसान नहीं होगा. चूंकि वो ‘आड़े’ शॉट्स नहीं खेलते इसलिए भी उनके लिए शरीर पर फेंका गया बाउंसर परेशान करता है. आप इस बात को ऐसे भी समझ सकते हैं कि जो आंद्रे रसेल ढाई सौ से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं उनका स्ट्राइक रेट बाउंसर गेंदों पर गिरकर 58 के आस-पास आ जाता है. ये बात इस तरह भी साबित होती है कि आप पंजाब के खिलाफ मैच में आंद्रे रसेल जिस गेंद पर आउट हुए उसे देखिए. एंड्रयू टाय की फेंकी छोटी गेंद पर फ्रंट फुट से पुल लगाने की कोशिश में ही आंद्रे रसेल ने अपना विकेट गंवाया. मयंक अग्रवाल ने आंद्रे रसेल का कैच लपका.

यह भी पढ़ें: रसेल के हरफनमौला प्रदर्शन से केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया

मोहम्मद शामी ने रसेल के खिलाफ की गलती

मोहम्मद शामी रसेल के खिलाफ यॉर्कर की कोशिश करते रहे. पारी के 19वें ओवर में उन्होंने 25 रन लुटा दिए. उसमें भी पहली दो गेंदों पर सिर्फ तीन रन बने थे. तीसरी गेंद पर जैसे ही रसेल के पास स्ट्राइक आई उन्होंने लगातार तीन छक्के मारे. शामी की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने शानदार चौका जड़ा. इस दौरान आंद्रे रसेल का बल्ला भी टूट गया। उनका ‘जमैकन पंच’ स्टेडियम में मौजूद कोलकाता के हर एक फैन ने देखा। मोहम्मद शामी समझदार गेंदबाज हैं.

आंद्रे रसेल के मुकाबले ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं. बावजूद इसके वो शायद अनजाने में वो गलती कर बैठे जो आंद्रे रसेल की ताकत है. उस एक ओवर की वजह से उनका ‘बॉलिंग एनालिसिस’ खराब रहा. उन्होंने 4 ओवर में 44 रन लुटा दिए. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अगली टक्कर से पहले मोहम्मद शामी को रसेल की उस कमजोरी को समझकर अपनी रणनीति बनानी होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2019: रॉबिन, नीतीश, आंद्रे के छक्कों ने पंजाब के छुड़ाए पसीने

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT