Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चौथे वनडे के दौरान भारतीय फैन ने इमरान ताहिर को दी भद्दी गालियां

चौथे वनडे के दौरान भारतीय फैन ने इमरान ताहिर को दी भद्दी गालियां

वीडियो: चौथे वनडे के दौरान इमरान ताहिर पर की गई नस्लवादी टिप्पणियां, दर्शक को मैदान से किया गया बाहर

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
इमरान ताहिर का चौथे वनडे के दौरान किसी भारतीय फैन ने झगड़ा हो गया
i
इमरान ताहिर का चौथे वनडे के दौरान किसी भारतीय फैन ने झगड़ा हो गया
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

द. अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को भारत और द. अफ्रीका के बीच चौथे वनडे के दौरान किसी भारतीय फैन ने गंदी गंदी गालियां दीं और नस्लवादी टिप्पणी की. 12 फरवरी को ये मामला जैसे ही ग्राउंड सिक्योरिटी के पास आया तो उस दर्शक को तुरंत मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा, “इमरान ताहिर को किसी अनजान व्यक्ति ने शनिवार को खेले गए चौथे वनडे के दौरान गालियां दी और नस्लवादी टिप्पणी की. ताहिर ने स्टेडियम सिक्योरिटी के ये बात बताई, जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ के दो लोग उनके साथ गए और उस व्यक्ति की पहचान करके उसे मैदान से बाहर निकाला गया. ताहिर ने उस व्यक्ति से किसी भी तरह का कोई फिजिकल कॉनटैक्ट नहीं किया. पूरे मामले की जांच क्रिकेट साउथ अफ्रीका और स्टेडियम सिक्योरिटी कर रहे हैं.

आईसीसी नियमों के मुताबिक इस तरह की नस्लवादी टिप्पणी करने परद दर्शक को स्टेडियम से बाहर निकाला जाता है और उस पर आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है. साउथ अफ्रीका टीम से मैनेजर के मुताबिक वो व्यक्ति लगातार ताहिर को गंदी गालियां दे रहा था. ताहिर जो प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे, जब भी मैदान पर ड्रिंक्स के लिए आते या जाते वो व्यक्ति लगातार उन्हें गालियां देता रहता. ऐसे में ताहिर ने तंग आकर मैदान पर मौजूद सिक्योरिटी को उस व्यक्ति की शिकायत की.

ऐसा पहली बार नहीं है जब इमरान ताहिर को नस्लवादी टिप्पणी का शिकार बनना पड़ा हो. इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में मैच के दौरान भी उन्हें किसी दर्शक ने गलत बात कही थी. आपको बता दें कि 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारत फिलहाल 3-1 से आगे है और सीरीज का पांचवां मैच पोर्ट एलिजाबैथ में मंगलवार में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Feb 2018,06:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT