advertisement
लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स एकैडेमी के सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मुंबई की सबसे गरीब झुग्गी मनखुर्द में जाकर मैजिक बस के युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की. मैजिक बस लॉरियस स्पोर्ट समर्थित एक संस्था है जो झुग्गी में रहने वाले बच्चों के लिए काम करती है.
पिछले 15 सालों से लॉरियस की मदद से मैजिक बस गरीब तबके के बच्चों को खेल और मेंटोरशिप के जरिए मदद करती आ रही है. मनखुर्द में मैजिक बस के बच्चों के साथ गली क्रिकेट सत्र में हिस्सा लेने के बाद राहुल द्रविड़ ने लॉरियस से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की.
जब उनसे मौजूदा T20 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम की ऑलराउंड केपेसिटी उन्हें उत्साहित करती है.
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम सेमी फाइनल तक तो पहुंच ही जाएगी.
43 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए अगली चुनौती देश के बाहर अच्छा प्रदर्शन करने की है.
खेल कैसे देश के अंदर जिंदगी बदल सकता है, इस सवाल पर राहुल ने कहा:
सचमुच, राहुल ने सही कहा कि खेल के जरिए जिंदगी बदली जा सकती है. और हमें यकीन है कि जिन बच्चों के साथ मुंबई की झुग्गी में राहुल ने क्रिकेट खेला, उनकी जिंदगी में भी यह अनुभव एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)