advertisement
पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है. वॉर्नर और रेनशॉ की जोड़ी शुरुआती गेंदबाजों का अच्छा सामना करते हुए आगे बढ़ रही थी कि उमेश ने डेविड वॉर्नर का स्टंप उखाड़ दिया. उसके तुरंत बाद मैट रेनशॉ रिटायर्ड इल हो गए. इस वक्त कप्तान स्टीव स्मिथ (1*) और शॉन मार्श (1*) क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर मैट रेनशॉ ने फील्ड छोड़ने का निर्णय किया. ऐसा लग रहा है जैसे कि वो थोड़े बीमार हैं . 38 रन बनाकर वो रिटायर्ड इल हो गए हैं. उनकी जगह शॉन मार्श मैदान पर आए हैं. अचानक से फील्ड पर कंगारुओं के दो नए बल्लेबाज आ गए हैं
28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया: 82/
आखिरकार भारत को सफलता मिल ही गई. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने वॉर्नर के डिफेंस को तोड़ा और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. वॉर्नर ने 77 गेंदों पर 38 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ओपनर डेविड वॉर्नर बहुत भाग्यशाली साबित हुए जब जयंत यादव की एक गेंद पर वो बोल्ड तो हुए लेकिन अंपायर ने उसे नो-बॉल करार दिया. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर जयंत की लेग स्टंप पर जाती हुई गेंद को वॉर्नर ने ऑफ स्टंप पर खड़े होकर खेलने की कोशिश की और गेंद उनके पीछे से निकलती हुई सीधा विकेट में लगी. इससे पहले की भारतीय खिलाड़ी खुशी मनाना शुरू करते अंपायर ने हाथ उठाते हुए कहा : नो-बॉल !
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 20 ओवर में 53/0
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में सधी हुई शुरुआत की है. दोनों ही बल्लेबाज काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहले सत्र के 14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच पुणे में शुरु हो चुका है जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे 4 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले नंबर पर है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल है. टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और पिछले 19 टेस्ट मैचों में एक बार भी हार का मुंह नहीं देखा है.
पुणे टेस्ट के लिए टीमें :
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉब, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्टीव ओकीफे, नेथन लॉयन
टीम इंडिया: मुरली विजय, लोकेश राहुल,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान शाह, आर आश्विन, जडेजा, जयंत यादव ईशांत शर्मा, उमेश यादव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)