Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोलंबो वनडे: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की लीड

कोलंबो वनडे: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की लीड

दूसरा वनडे 20 जुलाई को खेला जाएगा

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Second ODI 20 जुलाई को  खेला जाएगा</p></div>
i

Second ODI 20 जुलाई को खेला जाएगा

(फोटो: BCCI/Twitter)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले (IND vs SL) में मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.

मेजबान टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 262 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से चमीका करुणारत्ने ने 35 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाए.

श्रीलंका की पारी में कप्तान दसुन शनाका ने 39, चरीथ असालंका ने 38, अविष्का फर्नाडो ने 32, मिनोद भानुका ने 27, भानुका राजपक्षा ने 24, धनंजय डी सिल्वा ने 14, वनिंदु हसारंगा ने आठ, इसुरु उदाना ने आठ और दुश्मंथा चमीरा ने 13 रन बनाए.

भारत की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ (43 रन, 24 गेंद, 9 चौके), कप्तान शिखर धवन (नाबाद 86 रन, 95 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का), डेब्यू कर रहे ईशान किशन (59 रन, 42 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के), मनीष पांडेय (25 रन, 40 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) तथा एक और डेब्यूटेंट सूर्यकुमार यादव (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, 5 चौका) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 36.4 ओवरों में तीन विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

श्रीलंका की ओर से धनंजय सिल्वा ने दो विकेट लिए. दूसरा वनडे 20 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jul 2021,10:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT