advertisement
(India Vs Australia Test Match): दुनिया की नंबर 3 टेस्ट क्रिकेट टीम भारत को अपने 88 साल के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर सिमटने के लिए मजबूर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत सिर्फ 36 रन बना पाया.
इस दौरान भारत के 9 विकेट गिर चुके थे, वहीं आखिरी जोड़ी के साझेदार मोहम्मद शमी चोट लगने के कारण रिटॉयर्ड हर्ट हो गए. इस तरह भारत की पारी महज 36 रन पर सिमट गई.
यहां देखते हैं क्रिकेट इतिहास के दस सबसे छोटे स्कोर
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड 15 मार्च, 1955 को 26 रन पर ढेर हुई
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 13 फरवरी, 1896 को 30 रन पर सिमटी
इंग्लैंड के ही खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 14 जून, 1924 को 30 रन पर सिमटी
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 1 अप्रैल, 1899 को 35 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 12 फरवरी, 1932 को 36 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पारी 19 दिसंबर 2020 को 36 रन पर खत्म
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 29 मई, 1902 को 36 रन पर सिमटी
इंग्लैंड के खिलाफ ऑयरलैंड 2019 में 38 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड 29 मार्च, 1946 को 42 रन पर सिमटी
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 10 फरवरी 1888 को 42 रन पर सिमटी
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1074 में भारत 42 रन पर सिमटा
भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 191 रन पर सिमट गया. जवाब में 53 रन की लीड के साथ खेलने उतरी भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया.
भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, वहीं हनुमा विहारी ने 8 और कप्तान विराट कोहली ने चार रन बनाए. भारत के तीन बल्लेबाज अपना खाता तक खोलने में नाकामयाब रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए.
जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अब जीतने के लिए 90 रनों की जरूरत है.
पढ़ें ये भी: 10 अर्थशास्त्रियों का कृषि मंत्री को खत- वापस लीजिए तीनों कानून
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)