Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsAUS: 36 रन पर खत्म भारतीय पारी, यह रहे 10 सबसे छोटे स्कोर

INDvsAUS: 36 रन पर खत्म भारतीय पारी, यह रहे 10 सबसे छोटे स्कोर

इससे पहले 1974 में भारत इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर ढेर हुआ था, जो अब तक का हमारा सबसे कम स्कोर था

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
IND Vs AUS 
i
IND Vs AUS 
(फोटो: @BCCI/ट्विटर)

advertisement

(India Vs Australia Test Match): दुनिया की नंबर 3 टेस्ट क्रिकेट टीम भारत को अपने 88 साल के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर सिमटने के लिए मजबूर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत सिर्फ 36 रन बना पाया.

इस दौरान भारत के 9 विकेट गिर चुके थे, वहीं आखिरी जोड़ी के साझेदार मोहम्मद शमी चोट लगने के कारण रिटॉयर्ड हर्ट हो गए. इस तरह भारत की पारी महज 36 रन पर सिमट गई.

यहां देखते हैं क्रिकेट इतिहास के दस सबसे छोटे स्कोर

  • इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड 15 मार्च, 1955 को 26 रन पर ढेर हुई

  • इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 13 फरवरी, 1896 को 30 रन पर सिमटी

  • इंग्लैंड के ही खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 14 जून, 1924 को 30 रन पर सिमटी

  • इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 1 अप्रैल, 1899 को 35 रन पर सिमटी

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 12 फरवरी, 1932 को 36 रन पर सिमटी

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पारी 19 दिसंबर 2020 को 36 रन पर खत्म

  • इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 29 मई, 1902 को 36 रन पर सिमटी

  • इंग्लैंड के खिलाफ ऑयरलैंड 2019 में 38 रन पर सिमटी

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड 29 मार्च, 1946 को 42 रन पर सिमटी

  • इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 10 फरवरी 1888 को 42 रन पर सिमटी

  • इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1074 में भारत 42 रन पर सिमटा

भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 191 रन पर सिमट गया. जवाब में 53 रन की लीड के साथ खेलने उतरी भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया.

भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, वहीं हनुमा विहारी ने 8 और कप्तान विराट कोहली ने चार रन बनाए. भारत के तीन बल्लेबाज अपना खाता तक खोलने में नाकामयाब रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए.

जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अब जीतने के लिए 90 रनों की जरूरत है.

पढ़ें ये भी: 10 अर्थशास्त्रियों का कृषि मंत्री को खत- वापस लीजिए तीनों कानून

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2020,11:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT