Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 इंग्लैंड ने पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं देने का रिकॉर्ड बनाया

इंग्लैंड ने पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं देने का रिकॉर्ड बनाया

इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी 329 रन पर ऑलआउट की.

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Published:
इंग्लैंड ने पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं देने का रिकॉर्ड बनाया
i
इंग्लैंड ने पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं देने का रिकॉर्ड बनाया
null

advertisement

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारत की पहली पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं देने का नया रिकॉर्ड बना लिया. इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी 329 रन पर ऑलआउट की. इंग्लैंड ने इस दौरान 95.5 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उसने पहली पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं दिया.

इससे पहले रिकॉर्ड भारत के नाम था

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने 1955 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 187.5 ओवर में 328 रन में कोई भी अतिरिक्त रन नहीं दिया था.

इंग्लैंड ने 1931 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में बिना एक भी रन अतिरिक्त लुटाए 130.4 ओवर में 252 रन पर दक्षिण अफ्रीका की पारी समेटी थी.

इंग्लैंड 134 पर ढेर, भारत को 249 रनों की बढ़त

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 134 पर समेट दिया. भारत ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं और उसके अब तक 249 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. मेजबान टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे और उसके पास पहली पारी में 195 रनों की बढ़त थी.

स्टंप्स के समय रोहित शर्मा 62 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की बदौलत 25 रन और चेतेश्वर पुजारा 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से सात बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अब तक 12 रन जोड़े हैं.

इंग्लैंड को 134 रनों पर आलआउट करने के बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित और शुभमन गिल (14) ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. गिल ने 28 गेंदों पर एक छक्का लगाया. उन्हें जैक लीच ने पगबाधा किया.

गिल के आउट होने के बाद रोहित और पुजारा ने मेजबान टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और दिन का खेल निकाल दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT