advertisement
भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा है. गिल ने 97 गेंद पर 130 रनों की शानदार पारी खेली.
भारत ने तीसरे मैच में निर्धारित 50 ओवर में 289 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से शिखर धवन ने 68 गेंदों पर 40 रन बनाए. ईशान किशन ने 61 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं, संजू सैमसन ने 13 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली.
वहीं, शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक लगाया. शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया.
गेंदबाजी में भी भारत का अच्छा प्रदर्शन रहा. दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटे. वहीं, आवेश खान और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला.
भारत के साथ तीन मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे को निराशा हाथ लगी. जिम्बाब्वे ने तीनों मैच गंवा दिया. इससे सीरीज भी उसके हाथ से निकल गई. सीरीज के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे ने 290 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए 50 ओवर में 276 रन ही बना सका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)