advertisement
भारत बनाम बंग्लादेश (India vs Bangladesh) के रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंग्लादेश को 185 रनों का विशाल टारगोट दिया था. हालांकि रोहित शर्मा का बल्ला आज भी खामोश रहा. लेकिन केएल राहुल ने मैच में 32 गेंदों में 50 रनों की एक अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. कोहली ने 44 गेंद खेलकर 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. जबकि सूर्य कुमार यादव ने 30 रनों की तेज पारी खेली.
Ind vs Ban के मैच में केएल राहुल ने शानदार पारी से फॉर्म में वापसी की और 50 रन बनाए. राहुल की पारी में 3 चोके और 4 छक्के शामिल रहे. पारी में खास बात यह रही कि राहुल पिच पर मूवमेंट करते नजर आए, इसके साथ उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा रहा. मैच के दौरान विराट उनका हौसला बढ़ाते नजर आए.
केएल राहुल की फॉर्म में वापसी से रोहित शर्मा भी काफी खुश होंगे क्योंकि उनका बल्ला भी इस वर्ल्डकप में खामोश रहा है. ऐसे में ओपनिंग पेयर में से किसी एक का रन बनाना जरूरी था. ताकि टीम अच्छे स्कोर तक पहुंच सके. केएल राहुल की फॉर्म में वापसी से ये टेंशन रोहित की कुछ हद तक कम हुई होगी.
बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो लिटन दास बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी केएल राहुल की तरफ बॉल खेलकर वो रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन केएल ने तेजी से भागते हुए डायरेक्ट थ्रो मार दिया. जिससे लिटन दास रन आउट हो गए. जहां से भारत ने मैच में वापसी की.
185 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए बंग्लादेश की टी सिर्फ 7 ओवरों में 66 रन तक पहुंच गयी. पावर प्ले में लिटन दास (Liton Das) ने तूफानी अंदाज में 26 बोलों में 59 रनों बनाए थे. और नजमुल हुसैन (Najmul Hossain) ने 16 बोलों में 7 रन पर थे. लेकिन फिर मैच में बारिश आ गई और पूरा खेल बदल गया. उसके बाद बांग्लादेश ने लगातार विकेट गंवाए. क्योंकि बांग्लादेश को रिवाइज होकर 16 ओवर में 151 रन रनों का लक्ष्य मिला था.
जिसके बाद अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, एक-एक ओवर में दो-दो विकेट चटकाए. जिससे बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई. और अंत में 5 रन से हार गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)