advertisement
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को बेंगलुरु में टी-20 ब्लाइंड वर्ल्डकप का फाइनल खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी मात दी.
भारत ने लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 197 रन बनाए. जवाब में भारत ने 17.4 ओवर में केवल एक विकेट खोकर ही ये विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से जयरमाह ने शानदार नाबाद 99 रन बनाए.
आपको बता दें कि इससे पहले सिर्फ एक ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया है. उस वर्ल्ड कप में भी भारत ने पाकिस्तान को ही फाइनल में हराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)