advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर भारत ने 3-0 के साथ कब्जा कर लिया है. मुंबई में सीरीज का चौथा मैच खेला गया, जिसमें भारत ने एक पारी और 36 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान विराट कोहली और आर अश्विन का सबसे बड़ा योगदान है. विराट ने जहां तीन महीनों में तीसरी डबल सेंचुरी मारी, वहीं अश्विन ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट लिए.
पांचवें दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 182 रन से की. लेकिन अश्विन की जादुई बॉलिंग के सामने इंग्लैंड की टीम आधे घंटे भी नहीं टिक सकी. इंग्लैंड एक पारी और 36 रन से चौथा टेस्ट मैच हार गई.
दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सब से ज्यादा 77 रन बनाए. साथ ही जोनी ब्रेस्टोव ने 51 रन. इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज जीरो रन ही बना सके. भारत की तरफ से आश्विन ने सब से ज्यादा 6 विकेट लिए. जडेजा ने 2 और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया.
इंग्लैंड के 400 रन के जवाब में भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली (235) ने दोहरा शतक लगाया. साथ ही कई रेकॉर्ड भी अपने नाम किया. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 4 हजार रन भी पूरे किए. कोहली ने इस साल तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं. अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो कोहली ने 2016 में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) के शतक ने भी भारत के जीत में अहम रोल अदा किया. भारत की शानदार बल्लेबाजी की मदद से भारत ने इंग्लैंड से 231 रन की बढ़त बना ली थी.
इंग्लैंड ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाये थे. कीटोन जेंनिंग्स ने शानदार पारी खेलते हुए 219 गेंदो पर शतक (112) और कप्तान एलिस्टर कुक ने 60 गेंदो में 46 रन बनाए थे.
वहीं इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने भी अर्धशतक लगाया था. भारत की ओर से जबरदस्त बॉलिंग करते हुए स्पिनर रविचन्द्र आश्विन ने 6 विकेट चटकाए. ऑल राउंडर जडेजा ने भी शानदार 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद को चार विकेट मिले, मोइन अली व जो रूट को दो-दो विकेट मिले, जबकि जेक बॉल व क्रिस वॉक्स को एक-एक विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)