advertisement
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान (Lords Ground) पर भारत ने जीत दर्ज की है. भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया है. कुल 272 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने सस्ते में निपटा दिया और मैच को भारत की झोली में डाल दिया. मोहम्मद सिराज ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. हालांकि, ये मैच इसमें बने रिकॉर्ड्स के लिए भी याद रखा जाएगा.
इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. पहला टेस्ट मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.
लॉर्ड्स पर बने रिकॉर्ड्स का पूरा ब्योरा ये रहा:
89 साल के इतिहास में लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय टीम को यह तीसरी जीत मिली है. 1986 में पांच विकेट से, 2014 में 95 रन से और अब 151 रनों से जीत मिली है. भारतीय टीम ने 89 साल में 19 मैच खेल हैं.12 में हार मिली, चार ड्रॉ रहे, और अब तीसरी जीत.
1932 से 1967 के बीच लगातार पांच मैच भारतीय टीम इस मैदान पर हारी.
इस मैच में मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए लॉर्ड्स पर खेले गए सभी टेस्ट मैचों में सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया.
कप्तान के तौर पर कोहली टेस्ट में दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. विराट की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में य़ह 37वीं जीत है. ऐसा कर कोहली ने वेस्टइंडीज के महान कप्तान रहे क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लॉयड ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को 36 टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी.
मोहम्मद सिराज भारत के केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं जिनके नाम लॉर्ड्स में 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. इससे पहले 1982 में लॉ़र्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में कपिल देव ने 8 विकेट लिए थे.
सैम करेन लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए. दिलचस्प बात ये है कि वो दोनों ही पारियों में पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दुनिया का कोई बल्लेबाज इससे पहले दोनों पारियों में 0 पर आउट नहीं हुआ था.
सैम करेन इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में महज चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट हुए हैं. उनसे पहले विलियम एटवेल, एरनी हायंस और जेम्स एंडरसन भी दोनों पारियों में 0 पर आउट हो चुके हैं.
केएल राहुल ने अपनी छठी सेंचुरी लॉर्ड्स में लगाई है. राहुल सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
राहुल ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 126 रन और फिर तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली 117 रनों की पार्टनरशिप की. ये पहली बार है जब कोई भारतीय खिलाड़ी लॉर्ड्स में दो सेंचुरी पार्टनरशिप में शामिल रहा हो.
ये ओवरसीज कंडीशन में बतौर ओपनर केएल राहुल की चौथी सेंचुरी है. उनसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर (15) हैं.
राहुल लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही वो लॉर्ड्स मैदान पर सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)