advertisement
भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों हाफ समाप्त होने के बाद स्कोर 2-2 की बराबरी पर छूटा. इसके बाद मैच का फैसला शूटआउट से हुआ.
भारत की जीत के हीरो गोलकीपर विकास दहिया रहे. विकास ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को कई बार गोल करने से रोका. भारत के लिए फुल टाइम में गुरुजंत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए. वहीं, आस्ट्रेलिया के लिए टॉम क्रेग और लैचलान शार्प ने गोल दागे.
फाइनल में अब भारत का मुकाबला बेल्जियम से होगा जिसने दो बार की मौजूदा विजेता जर्मनी को पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
(इनपुट आईएएनएस से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)