advertisement
मोहाली टेस्ट में पहले दिन इंग्लैंड की शुरुआत काफी बुरी रही. लेकिन दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड की पारी ठीक-ठाक स्थिति में पहुंच गई है.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं. क्रीज पर आदिल रशीद (04) और गैरथ बैट (0) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले हासीब हमीद 09, जोए रूट 15, एलिस्टर कुक 27, मोइन अली 16 और बेन स्टोक्स 29 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं जॉनी बैरस्टो शानदार 89 रन बनाकर आउट हुए हैं.
भारत की तरफ से बॉलिंग करते हुए रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद समी, और जयंत यादव ने एक-एक विकेट लिया. वहीं उमेश यादव ने दो और रवींद्र जड़ेजा ने तीन विकेट लिए हैं.
मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम का इतिहास अभी तक भारत के पक्ष में रहा है. भारत ने यहां कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत के यहां 6 मैच ड्रॉ रहे हैं और 5 में उसे जीत मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने यहां 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 2 में वह विजेता रहा है और एक मैच ड्रॉ रहा है.
इस मैदान में पहला टेस्ट 1994 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जिसमें भारत को हार मिली थी.
रिद्धिमान साहा की पार्थिव पटेल का विकेट संभालना तो पूर्व निर्धारित था, लेकिन भारतीय टीम में एक और बदलाव हुआ है. लोकेश राहुल चोटिल हैं और उनकी जगह इस मैच से करुण नायर डैब्यू कर रहे हैं.
वहीं इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव पहले से ही निर्धारित थे. चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है और जफर अंसारी चोटिल की जगह गारेथ बैटी को बुलाया गया है. हालांकि जोस बटलर टीम में बने हुए हैं.
भारत टीम:- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, पार्थिव पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव.
इंग्लैंड टीम:- एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयर्सस्टो, गारेथ बैटी, जोस बटलर, हासिब हमीद, मोइन अली, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)