Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान को चाहिए हर्जाना: मैच रद्द होने पर PCB की मांग

पाकिस्तान को चाहिए हर्जाना: मैच रद्द होने पर PCB की मांग

भारत ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली है.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
पाकिस्तान ने भारत मैच रद्द करने के लिए हर्जाना मांगा (फोटो: IANS)
i
पाकिस्तान ने भारत मैच रद्द करने के लिए हर्जाना मांगा (फोटो: IANS)
null

advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के चेयरमैन नजम सेठी ने बुधवार को बीसीसीआई और आईसीसी से भारत के साथ होने वाले क्रिकेट मैच सीरीज रद्द किए जाने के हर्जाने की मांग की हैं. पीसीबी ने कहा है, पाकिस्तान को हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीसीसीआई हर्जाना दे.

बीसीसीआई और पीसीबी ने 2014 में एक समझौता किया था जिसमें 2015 से 2023 तक दोनों देशों के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने की बात कही गई थी.

हमनें बीसीसीआई और आईसीसी को साफ तौर पर यह बता दिया है कि या तो भारत हमारे साथ मैच खेले या फिर हमें हर्जाना दे.
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की खबर

अनुराग ठाकुर का बयान

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आईसीसी से हाल ही में भारत और पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक ग्रुप में न रखने की बात कही थी. यह बात ठाकुर ने जम्मू में आतंकी उरी हमले के बाद पाकिस्तान के विरोध में कहीथी.

पहले बीसीसीआई ने पाक को हामी भरी थी

बीसीसीआई ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने पर अपनी सहमति दे दी थी. बीसीसीआई ने भारत सरकार से इजाजत मांगी थी लेकिन, भारत सरकार ने अपनी मंजूरी नहीं दी जिसके कारण बाद में सीरीज रद्द कर दी गई थी.

भारत ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT