Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsNZ वनडे: आज मत हारना भारत, नहीं तो सालों की मेहनत होगी बेकार

INDvsNZ वनडे: आज मत हारना भारत, नहीं तो सालों की मेहनत होगी बेकार

अगर आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार जाती है तो 29 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. 

शादाब मोइज़ी
स्पोर्ट्स
Updated:
कई साल से न्यूजीलैंड कर रहा है इंतजार
i
कई साल से न्यूजीलैंड कर रहा है इंतजार
फोटो: BCCI

advertisement

वैसे तो हर टीम हर मैच जीतना चाहती है लेकिन टीम इंडिया और विराट कोहली के लिए आज का मैच करो या मरो वाला है. आज का मैच अगर टीम इंडिया हार जाती है तो टीम इंडिया के कई रिकॉर्ड चकनाचूर हो जायेंगे. आज की हार 29 साल की मेहनत पर पानी फेर देगी.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को कानपुर में खेला जायेगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. तो एेसे में यह मैच हारना मतलब सीरीज गंवाना होगा. आइए बताते हैं ऐसा क्या है इस मैच में जो इसे टीम इंडिया के लिए नाक की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है.

29 साल से न्यूजीलैंड कर रहा है इंतजार

न्यूजीलैंड ने अब तक भारत में 5 वनडे सीरीज खेली हैं और उसे पांचों मैच में हार नसीब हुई है. मतलब न्यूजीलैंड इतिहास में कभी भी भारत को उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं हरा पाए हैं.

भारत ने 1988 में 4-0 से, 1995 में 3-2 से, 1999 में 3-2 से, 2010 में 5-0 से और 2016 में 3-2 से जीत हासिल की थी.

इस सीरीज का पहले मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

लगातार 6 सीरीज में जीती है टीम इंडिया

चाहे बात दूसरे देशों में सीरीज जीतने की हो या अपने घरेलू मैदान पर. भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद दमदार रहा है. टीम इंडिया जून 2016 के बाद से लगातार छह वनडे सीरीज जीत चुकी है.

विराट कोहली की टीम अपने ही घर में आखिरी बार 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-3 से हारी थी. .

भारत और न्यूजीलैंड जब-जब आई आमने सामने

वनडे के इतिहास में इंडिया न्यूजीलैंड और के बीच अबतक 12 वनडे सीरीज हुई हैं. इनमें से भारत ने 6 जीती हैं, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 4 सीरीज जीतीं हैं. वहीं 2 सीरीज ड्रॉ रहीं. दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2016 में हुई थी. भारत में हुई इस सीरीज को मेजबान टीम ने 3-2 से जीता था.

तो अब एेसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतना बहुत जरूरी है ताकि 29 साल के रिकार्ड को बरकरार रखा जा सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Oct 2017,10:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT