Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

दोनों टीमों के बीच भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2009 में खेली गई थी.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का ऐलान
i
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का ऐलान
(Photo Courtesy: BCCI)

advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है.

पहले दो टेस्ट में कैप्टन विराट कोहली के साथ एल राहुल,एम विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा को जगह मिली है.

16 नवंबर से शुरू होगी सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगा, जबकि अगले दो मैच नागपुर और नई दिल्ली में खेले जाएंगे.

श्रीलंका ने अब तक भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. उसने भारतीय सरजमीं पर 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 10 में जीत दर्ज की, जबकि बाकी 7 ड्रॅा रहे.

इन दोनों टीमों के बीच भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2009 में खेली गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Nov 2017,05:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT