Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चैंपियंस ट्रॉफी: हर हाल में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी: हर हाल में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगा भारत

अगर भारत दक्षिण अफ्रीका से इस मैच में जीत जाता है तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: AP)
i
(फोटो: AP)
null

advertisement

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ग्रुप-बी के अंतिम मैच पर टिकी हुई हैं. ये दोनों टीमें रविवार को द ओवल मैदान पर अपनी सेमीफाइनल में एंट्री की उम्मीदों के साथ आमने-सामने होंगी.

मौजूदा विजेता भारत का लक्ष्य हर हाल में जीत हासिल करना होगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका की खिताब हासिल करने की दिशा में एक कदम और बढ़ना चाहेगी.

अपने पिछले मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे श्रीलंका टीम ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया था. यह मैच कई लिहाज से भारत को उसकी कमजोरियों का आईना दिखा गया था.

टीम में विराट बदलाव की उम्मीद

कैप्टन विराट कोहली एक बदलाव टीम में कर सकते हैं. वह मध्य क्रम के बैट्समैन केदार जाधव को बाहर बिठा कर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. अश्विन अभी तक हुए दोनों मैच से बाहर थे.

शानदार फॉर्म में चल रही रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने टीम को इस टूर्नामेंट में मजबूत शुरूआत दी है. टीम को उनसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाल मैच में भी इसी परफाॅर्मेंस की उम्मीद होगी. उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, पांड्या और जडेजा टीम को विकेट नहीं दिला पाए थे. गेंदबाजों के खराब परफाॅर्मेंस के कारण ही भारत, श्रीलंका के खिलाफ हार गया था.

दक्षिण अफ्रीका का खराब प्रदर्शन

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में न ही बैट्समैन चले थे न ही बाॅलर्स. डेविड मिलर ने जरूर 75 रनों की पारी खेल टीम को संभाला था. वहीं बाॅलर्स में मोर्ने मोर्कल तीन विकेट लेकर उसके सबसे सफल बाॅलर रहे थे.

भारत के खिलाफ टीम को दोनों क्षेत्रों में अच्छा परफाॅर्मेंस करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दक्षिण अफ्रीका के कैप्टन अब्राहम डिविलियर्स की फॉर्म इस टूनार्मेंट में अभी तक चिंता की बात रही है. उन्होंने पिछले दो मैचों में सिर्फ चार रन ही बनाए थे. टीम चाहेगी की वह भारत के खिलाफ इस करो या मरो वाले मुकाबले में रन करें. बाॅलिंग में कागिसो रबादा, वेन पार्नेल, क्रिस मौरिस के ऊपर मोर्कल का साथ देने की जिम्मेदारी होगी.

टीमें (संभावित) :-

भारत : विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाणे।

दक्षिण अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, केशव महाराज, फरहान बेहरदीन, क्रिस मौरिस, वेन पार्नेल, अंदिले फेहुवलक्वायो, डवायन फ्रीटोरियस, कागिसो रबाडा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jun 2017,01:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT