Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिखर धवन ने दिखाई ‘टीम इंडिया’ की नई जर्सी,1992 वर्ल्ड कप की ‘झलक’

शिखर धवन ने दिखाई ‘टीम इंडिया’ की नई जर्सी,1992 वर्ल्ड कप की ‘झलक’

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सिडनी पहुंच चुकी है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: @SDhawan25)
i
null
(फोटो: @SDhawan25)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सिडनी पहुंच चुकी है. लेकिन इसबार टीम के 'रंग और रूप' बदले-बदले से नजर आएंगे. दरअसल, टीम इंडिया की ड्रेस के रंग और रूप बदल गए हैं. वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नई जर्सी मिली है. इस नई जर्सी के बारे में टीम के ओपनर शिखर धवन ने बताई है. शिखर धवन ने ट्विटर पर नई जर्सी में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "नई जर्सी, नया उत्साह, हम हैं तैयार....”

कैसी है नई जर्सी

भले ही ये जर्सी नई हो लेकिन यह बिल्कुल 80 के दशक के दौरान वाली टीम इंडिया के ड्रेस से मिलती जुलती है. 1992 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया इसी तरह की जर्सी में दिखाई दी थी. जर्सी का रंग गहरा नीला है और कंधे के पास पर्पल, हरे, लाल और सफेद रंग के शेड्स है.

टीम इंडिया को मिला नया किट स्पॉन्सर

बता दें कि टीम इंडिया को नया किट स्पॉन्सर ऑनलाइन गेमिंग कंपनी MPL है, जर्सी पर भी टॉप पर MPL का लोगो लगा है. इससे पहले टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर नाइकी थी. नाइकी से बीसीसीआई का पांच सालों का करार था. वहीं MPL से तीन साल का करार हुआ है. बीसीसीआई के बयान के अनुसार,

“एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 तक तीन साल के समझौते हुए हैं. बीसीसीआई के साथ एमपीएल स्पोर्ट्स का जुड़ाव आगामी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे, 2020-21 से शुरू होता है.”

बता दें कि साल 2019 के जुलाई महीने में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शैक्षणिक तकनीक एवं ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी बायजूस को टीम का मुख्य प्रायोजक बनाया था. बायजूस ने भारतीय टीम की जर्सी पर मोबाइल बनाने वाली कंपनी ओप्पो की जगह ली थी. बायजूस पांच सितंबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक भारतीय टीम की आधिकारिक प्रायोजक रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT