Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvAUS सिडनी टी-20 : सीरीज बचाने का टीम इंडिया के पास आखिरी मौका

INDvAUS सिडनी टी-20 : सीरीज बचाने का टीम इंडिया के पास आखिरी मौका

रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टी20 में आमने-सामने होंगी.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टी20 मैच
i
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टी20 मैच
(फोटो: AP)

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 में मिली हार और मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के बाद भारत इस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से पीछे है. भारत के पास सीरीज जीतने का विकल्प बचा नहीं है, लेकिन उनके पास सीरीज को बराबर करने का आखिरी मौका है. रविवार को दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टी20 में आमने-सामने होंगी.

ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज हारने की स्थिति में नहीं है और वो पूरी जान लगाएंगे ताकि 2016 की टी20 हार का बदला ले सकें. बीती दो टी-20 सीरीज में मात खाने वाली मेजबान टीम के पास अपनी स्थिति को सुधारने का यह अच्छा मौका है और वो इसे गंवाना नहीं चाहेगी.

पहले दो मैचों में बारिश ने खेल को प्रभावित किया है. पहले मैच में बारिश के कारण ही भारत को विशाल लक्ष्य मिला था तो वहीं दूसरे मैच में सिर्फ पहली पारी ही मुमकिन हो पाई थी और लगातार बारिश होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया था. हालांकि रविवार को किसी तरह की बारिश की भविष्यवाणी नहीं है.

दूसरे मैच में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की थी और 19 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे. इसके बाद खेल संभव नहीं हो सका था.

भारतीय गेंदबाज अच्छी फॉर्म में

भारत के गेंदबाजों ने इस मैच में जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा था वो शानदार था. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी तो स्पिन में कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या ने भी रन नहीं दिए थे.

विकेट लेने के बाद भुवनेश्वर कुमार(फोटो: BCCI) 

इस लिहाज से भारतीय टीम प्रबंधन अपनी गेंदबाजी से तो खुश होगा, टीम में बदलाव की उम्मीद कम है क्योंकि मेहमान टीम की मौजूदा अंतिम-11 में काफी संतुलन देखा जा सकता है. एक बदलाव अगर कोहली कर सकते हैं तो वह युजवेंद्र चहल को अंदर लाना. कोहली अगर चहल को अंतिम-11 में लाने का मूड बनाते हैं तो वो बाहर किसे बैठाते हैं यह देखना होगा.

बल्लेबाजी में लगाना होगा जोर

वहीं बल्लेबाजी में पहले मैच में भारतीय टीम काफी करीब आकर लक्ष्य हासिल करने से चूक गई थी. उस मैच में सिर्फ शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और आखिर में दिनेश कार्तिक ने 30 रनों का अहम योगदान दिया था.

शिखर धवन से आखिरी टी20 में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद(फोटो: AP)
रोहित और विराट कोहली विफल रहे थे तो वहीं ऋषभ पंत भी मौके का फायदा नहीं उठा पाए थे. वहीं लोकेश राहुल का बल्ला शांत ही है. कोहली ने पहले मैच में राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा था और उनके इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. देखना होगा कि कोहली, राहुल और अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हैं या नहीं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी दूसरे मैच में नहीं चली थी. पहले मैच में क्रिस लिन, मार्कस स्टोनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छा योगदान दिया था लेकिन दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी चिंता कप्तान एरॉन फिंच का दोनों मैचों में विफल रहना है. टीम को उम्मीद होगी की कप्तान तीसरे मैच में वापसी करें.

ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव संभव है. बिलि स्टेनलेक को अभ्यास के दौरान टखने में चोट लग गई थी. स्टेनलेक दूसरे मैच में भी नहीं खेले थे और उनके स्थान पर नेथन कुल्टरनाइल को मौका मिला था. अब जबकि टीम के पास स्टार्क जैसे गेंदबाज मौजूद है तो हो सकता है कि नाइल को एक बार फिर टीम से बाहर जाना पड़े.

टीमें (सम्भावित) :

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, उमेश यादव, मनीष पांडे।

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, जेसन बेहेरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैक्डॉरमेट, ग्लैन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क,मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT