advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. कोहली की टीम के लिए ये मैच काफी अहम है, क्योंकि पिछली बार 2019 में 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. ऐसे में भारतीय टीम उस हार का हिसाब पूरा करने उतरेगी.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में एक और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं.
कोहली अब पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी रिकॉर्ड तोड़ने से ज्यादा दूर नहीं है. अजहर ने 334 मैचों में 154 जबकि सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 140 लपके हैं.
दोनों टीमों के बीच अब तक 137 वनडे मैच हुए हैं. जिसमें भारतीय टीम की हालत ज्यादा अच्छी नहीं रही है. टीम इंडिया सिर्फ 50 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 77 मैच जीती है.
इसका मतलब ये हुआ कि अपने देश में भारत का प्रफॉर्मेंस थोड़ा बेहतर है. ऐसे में टीम इंडिया के पास जीतने का मौका कम नहीं है.
इस मैच के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि वो अपनी बैटिंग पोजिशन में बदलाव कर सकते हैं.
मैच से पहले सोमवार 13 जनवरी को मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने केएल राहुल और शिखर धवन के सवाल पर कहा कि दोनों को ही टीम में जगह मिल सकती है. कोहली ने कहा,
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)