Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किंग कोहली का ‘शतक चालीसा’,ये रही 40 शतकों की लिस्ट और फैक्ट्स

किंग कोहली का ‘शतक चालीसा’,ये रही 40 शतकों की लिस्ट और फैक्ट्स

शतक बनाने के मामले में विराट दुनिया में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं और कोई बल्लेबाज फिलहाल तो उनके आसपास भी नहीं है

मुकुंद झा
स्पोर्ट्स
Updated:
विराट कोहली ने जिन मैचों में शतक लगाया है उनमें भारत के जीत का पर्सेंट 82.5 है
i
विराट कोहली ने जिन मैचों में शतक लगाया है उनमें भारत के जीत का पर्सेंट 82.5 है
(फोटो: AP)

advertisement

भारत के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को नागपुर में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 40वां शतक बनाया. शतक बनाने के मामले में विराट कोहली दुनिया में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं और कोई बल्लेबाज फिलहाल तो उनके आसपास भी नहीं है. हम आपको बता रहे हैं शतकों के किंग, किंग विराट कोहली के 40 शतकों के सफर के बारे में..

आपको बता दें कि विराट ने पहला शतक डेब्यू के 1 साल 4 महीने बाद बनाया था. इस शतक के बाद उनका शतक बनाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है

विराट के शतकों का सफर...

(फोटो: क्विंट हिंदी/अर्निका काला)
(फोटो: क्विंट हिंदी/अर्निका काला)
(फोटो: क्विंट हिंदी/अर्निका काला)
(फोटो: क्विंट हिंदी/अर्निका काला)
(फोटो: क्विंट हिंदी/अर्निका काला)
(फोटो: क्विंट हिंदी/अर्निका काला)
(फोटो: क्विंट हिंदी/अर्निका काला)

विराट के शतकों से जुड़े कुछ फैक्ट्स

  • विराट कोहली ने 25 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं वहीं 15 शतक पहली पारी में खेलते हुए बनाए हैं.
  • विराट कोहली ने 40 मैचों में शतक बनाए हैं उनमें से 33 में जीत मिली है.
  • विराट कोहली ने जिन मैचों में शतक लगाया है उनमें भारत के जीत का पर्सेंट 82.5 है.
  • विराट कोहली ने जिन मैचों में शतक बनाए हैं उनमें से 6 में हार मिली और 1 मैच टाई रहा.
  • विराट कोहली ने 18 शतक घर में बनाए हैं.
  • विराट कोहली ने सबसे ज्यादा श्रीलंका के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 7, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं.
  • विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 पाकिस्तान के खिलाफ है.
  • विराट ने अभी तक सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग की तरह दोहरा शतक नहीं बनाया है.
  • विराट ने अभी तक टी20 में एक भी शतक नहीं बनाया है.
  • विराट ने 4 बार अपना स्कोर 150 के पार पहुंचाया है.
  • विराट ने सबसे ज्यादा साल 2017 और 2018 में 6-6 शतक बनाए.

टेस्ट क्रिकेट में भी कायम है जलवा

विराट कोहली के शतकों का जलवा टेस्ट क्रिकेट में भी भरपूर है. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 25 शतक लगाएं हैं. विराट टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में 20वें स्थान पर हैं, उन्होेंने टेस्ट क्रिकेट में 77 मैच खेले हैं. 77 मैचों की 131 पारियों में 53.76 के औसत से विराट के नाम 6613 रन हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Mar 2019,07:30 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT