Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, कोहली नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, कोहली नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड

ये मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
यह मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. 
i
यह मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. 
(फोटो:द क्विंट

advertisement

पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 335 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट पर 313 रन ही बना की. 5 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे है. इस हार के साथ कोहली, महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके.

बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारत लगातार 9 मैच जीत चुकी थी. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया चौथा मैच भी जीत पाती, तो कोहली वनडे मैचों में कप्तान के तौर पर लगातार 10 जीत हासिल करके धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देते. फिलहाल 9-9 जीत के साथ धोनी-कोहली बराबरी पर हैं.

अब बात करते हैं इस मैच की, 335 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए टीम इंडिया की तरफ से केदार जाधव ने 67, रहाणे ने 53 और रोहित शर्मा ने 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर और फिंच की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए 231 रन बनाए.

डेविड वॉर्नर के शानदार 124 रनों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. एरन फिंच शतक से चूक गए थे. उन्होंने 94 रन बनाए. भारत की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि, पहले दो मैचों में उसका मीडिल ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था. लेकिन टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसमें बदलाव किए और तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या को चौथे नबंर पर उतारा और उनके स्थान पर मनीष पांडे को भेजा. उनका यह प्रयोग सफल रहा और टीम को जीत मिली.

वहीं, मेहमान टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. इस जीत के बाद मेहमाान टीम का खोया हुआ कॉन्फिडेंस फिर से वापस आ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Sep 2017,01:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT