Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvAUS: गलतियां सुधारे कोहली एंड टीम वरना हाथ से जाएगी वनडे सीरीज

INDvAUS: गलतियां सुधारे कोहली एंड टीम वरना हाथ से जाएगी वनडे सीरीज

3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है टीम इंडिया, एडिलेड वनडे में करो या मरो स्थिति

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
एडिलेड वनडे में भारत के लिए करो या मरो वाली स्थिति
i
एडिलेड वनडे में भारत के लिए करो या मरो वाली स्थिति
(फोटो:AP)

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को एडिलेड ग्राउंड में खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और अगर एडिलेड में भी हार मिली तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. ऐसे में जरूरत है कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया शानदार कमबैक करते हुए सीरीज को बराबरी पर लेकर आए.

सोमवार सुबह टीम इंडिया ने एडिलेड में जमकर अभ्यास किया. बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया.

बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी

सिडनी वनडे में रोहित शर्मा के अलावा और कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. धोनी ने जरूर अर्धशतक लगाया लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी कम था और स्ट्राइक रोटेट करने में उन्हें खासी दिक्कतें आ रही थीं. धवन और कोहली का फ्लॉप होना ‘बैडलक’ था क्योंकि पिछले काफी समय से ये खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर में दिक्कतें दिख रही हैं. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को भारी पड़ सकती हैं.

रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे में शतक लगाया था. (फोटो: BCCI)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले अंबाति रायडू सिडनी में पेस को नहीं पढ़ पाए और एलबीडबल्यू आउट हुए तो वहीं छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक की जगह केदार जाधव को मौका दिया जा सकता है.

बॉलर्स को चढ़कर करनी होगी गेंदबाजी

पहले वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों की खास पिटाई तो नहीं हुई लेकिन वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव भी नहीं बना पाए. भुवनेश्वर कुमार अपनी पूरी लय में नहीं दिखे तो वहीं लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद को अपने प्रदर्शन में सुधार करना है.उम्मीद की जा रही है कि युजवेंद्र चहल को इस मैच में मौका मिले, उस सूरत में रवींद्र जडेजा को बाहर बैठना पड़ सकता है. कुलदीप यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

टीमें :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, विजय शंकर, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से.

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शान मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन , मिशेल मार्श, बिली स्टानलेक, एस्टोन टर्नर, एडम जाम्पा और जेसन बेहरेनडोर्फ.

समय: मैच भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT