advertisement
रोहित शर्मा और विराट कोहली के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में 27 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2 -0 की अजेय बढ़त बनाकर नया इतिहास रचा.
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज में भारत की यह पहली जीत है.
वनडे सीरीज के शुरुआती चार मैच हारने के बाद भारत ने आखिरी वनडे और उसके बाद लगातार दो टी-20 मैच जीते. रोहित और विराट के अर्धशतकों की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 184 रन बनाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. कप्तान एरोन फिंच (74) के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया.
इससे पहले फॉर्म में चल रहे रोहित और विराट ने आक्रामक बल्लेबाजी की. रोहित ने 47 गेंद में 60 रन बनाए, जबकि कोहली 33 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे. यह स्कोर एमसीजी पर टी20 मैच में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है. रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये. कोहली ने सात चौके और एक छक्का लगाया.
रोहित और शिखर धवन ने धीमी शुरुआत की. धवन ने 32 गेंद में 42 रन बनाये. पहले तीन ओवर में सिर्फ 12 रन बने. दोनों ने छठे ओवर में 50 रन पूरे किये और 100 रन 11वें ओवर में बन गए. ग्लेन मैक्सवेल पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में धवन आउट हो गए.
उधर रोहित ने अगले ओवर में अपना आठवां टी20 अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर पर कोहली ने एडीलेड वाले अपने फार्म को बरकरार रखते हुए आक्रामक खेल दिखाया.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिये फिंच तथा मार्श ने सिर्फ 9.3 ओवर में 94 रन जोड लिए, लेकिन इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी.
वहीं क्रिस लिन (2) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और पंड्या की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया को सबसे करारा झटका युवराज सिंह ने 12वें ओवर में दिया जिन्होंने खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल (1) को चकमा दिया और पीछे से धोनी ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश किया.
टीम में वापसी करने वाले युवराज को दोनों मैचों में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में सिर्फ सात रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले शेन वाटसन 15 रन बनाकर रवींद्र जडेजा को कैच देकर लौटे. वहीं कप्तान फिंच अगले ओवर में रन आउट हो गए. उन्होंने 48 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 74 रन बनाये. दो अहम विकेट लगातार ओवरों में गिरने से आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 31 जनवरी को सिडनी में खेला जायेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)