Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पांड्या ने दिखाया पावर, टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा

पांड्या ने दिखाया पावर, टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा

इंदौर में खेला जा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच, सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
हार्दिक पांड्या ने बनाई हाफ सेंचुरी
i
हार्दिक पांड्या ने बनाई हाफ सेंचुरी
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत की जीत, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

इंदौर वनडे में भारत की जीत, हार्दिक पांड्या बने ‘मैन ऑफ द मैच’

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी

फिंच ने ठोका शतक, बनाए 124 रन

आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 59/4 रन

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 293/6, भारत के सामने लक्ष्य-294

टीम इंडिया की सधी शुरुआत, रहाणे-रोहित ने पहले विकेट के लिए जोड़े 139 रन

रोहित ने 71 तो वहीं रहाणे ने 70 रन बनाए

पांड्या (78) और पांडे (36*) ने 5वें विकेट के लिए 63 गेंदों में जोड़े 78 रन

47.5 ओवर में टीम इंडिया ने पा लिया लक्ष्य

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है और सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया से मिले 294 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 47.5 ओवर में ही पा लिया.

पांड्या आउट, धोनी क्रीज पर

मैच जिताऊ पारी खेलने का बाद मैच जीतने से चंद रन दूर ही पांड्या आउट हो गए. पांड्या ने 72 गेंदों पर 78 रन बनाए और पैट कमिंस की गेंद पर रिचर्डसन ने उनका कैच पकड़ा. 5वें विकेट के लिए पांड्या और पांडे के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई वो भी सिर्फ 63 गेंदों पर.

भारत का स्कोर- 287/5 (47 ओवर), लक्ष्य- 294

जीत की ओर टीम इंडिया

पांड्या और पांडे ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों पर चढ़ कर बैठ गए हैं औऱ लगातार गेंद को बाउंड्री के पार भेज रहे हैं. दोनों के बीच 70 रनों से ज्यादा की पार्टनशिप हो गई है और टीम इंडिया सीरीज जीत से बस कुछ ही कदम दूर है

भारत का स्कोर- 283/4 (45 ओवर), लक्ष्य- 294

हार्दिक पांड्या की फिफ्टी

पांड्या ने होल्कर स्टेडियम में भी अपना पावर दिखाई और करियर का चौथा अर्धशतक ठोक दिया. इस सीरीज में पांड्या की ये दूसरी हाफ सेंचुरी है. टीम इंडिया आसानी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.

भारत का स्कोर- 235/4 (39 ओवर), लक्ष्य- 294

कोहली-जाधव हुए आउट

लक्ष्य की ओर बढ़ रही टीम इंडिया को लगातार दो झटके लगे. कप्तान विराट कोहली (28 )और केदार जाधव (2) लगातार दो ओवरों में आउट हो गए.

200 के करीब टीम इंडिया

ओपनर्स के आउट होने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जोड़ी बाखूबी लक्ष्य का पीछा कर रही है. दोनों ही खिलाड़ी लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं.

भारत का स्कोर- 193/2 (32 ओवर), लक्ष्य- 294

टीम इंडिया को दोहरा झटका

टीम इंडिया को दो बहुत बड़े झटके लगे हैं. दोनों ओपनिंग बल्लेबाज दो ओवरों के भीतर ही आउट हो गए. पहले कॉल्टर-नाइल ने रोहित (71) को कैच आउट करवाया तो वहीं पैट कमिंस ने रहाणे (70) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

क्रीज पर कोहली और पांड्या हैं

भारत का स्कोर- 157/2 (25 ओवर), लक्ष्य- 294

रहाणे की लगातार दूसरी फिफ्टी

शिखर धवन की गैरमौजूदगी में ओपनिंग पर मिले मौका का रहाणे खूब फायदा उठा रहे हैं. रहाणे ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक ठोक दिया है.

भारत का स्कोर- 126/0 (19 ओवर), लक्ष्य- 294

रोहित की हाफसेंचुरी, 100 रन के पार टीम इंडिया

अब तक इस सीरीज में भारतीय ओपनिंग जोड़ी कोई कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रोहित और रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई कैंप में हाहाकार मचा दी है. रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है तो वहीं रहाणे भी अर्धशतक के करीब है. भारतीय पारी 6 रन प्रति ओवर से ज्यादा तेज रन बना रही है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास इन दोनों के लिए कोई हथियार नजर नहीं आ रहा है.

भारत का स्कोर- 100/0 (15 ओवर), लक्ष्य- 294

भारत की सधी हुई शुरुआत

294 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की है. दोनों ही बल्लेबाज अच्छे शॉट खेल रहे हैं खासकर रोहित अपनी पुरानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

भारत का स्कोर- 34/0 (6 ओवर), लक्ष्य- 294

ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म, स्कोर- 293/6

इंदौर वनडे में आखिरी 10 ओवर में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 300 रनों के पहले ही रोक दिया. आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 59 रन बनाए और अपने 4 विकेट खोए. एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 ओवर में 234/2 था, कंगारू टीम 325 के आसपास जाती दिख रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और स्कोर ज्यादा नहीं बढने दिया.

भारत की ओर से बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो तो वहीं चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच ने 124 तो वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 63 रन बनाए. आखिर में मार्कस स्टोनिस ने 27 रनों की नाबाद पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका

एक वक्त 325-330 के स्कोर तक जाती दिख रही ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए अब 300 का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने एक दम से कंगारू बल्लेबाजों पर नकेल कस दी है. बुमराह ने ट्रेविस हेड(4 रन) को बोल्ड आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 263-5 (46 ओवर)

स्मिथ के बाद मैक्सवेल भी आउट

टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी ने एक बार फिर से अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. कुलदीप और चहल ने लगातार दो ओवरों में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को वापिस पवेलियन भेज दिया है. पहले कुलदीप ने स्मिथ को लॉन्ग ऑफ पर बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया और उसके बाद अगले ओवर की पहली ही गेंद पर एम एस धोनी ने युजवेंद्र की गेंद पर मैक्सवेल को स्टंप कर दिया. टीम इंडिया मैच में वापिस आई गई है और यहां से ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर बनाने के सपने पर थोड़ा ब्रेक लगा है. स्मिथ ने 63 रन बनाए तो वहीं मैक्सवेल सिर्फ 5 रन पर आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 243-4 (42.1 ओवर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिंच आउट, स्मिथ की फिफ्टी

और आखिरकार भारत को सफलता मिल ही गई. कुलदीप यादव को लगातार आक्रमण पर लगाने का प्लान काम कर ही गया. एरॉन फिंच आउट हो गए हैं और टीम इंडिया को देर से ही सही लेकिन सफलता मिल गई है. फिंच ने कुलदीप की गेंद पर लंबा शॉट खेलना चाहा और सीधा डीप मिडविकेट पर जाधव के हाथों लपके गए. फिंच ने 125 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली. मैक्सवेल क्रीज पर नए बल्लेबाज हैं

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 224-2 (38 ओवर)

200 पार ऑस्ट्रेलिया

शतक लगाने के बाद फिंच बहुत ज्यादा आक्रामक हो गए हैं और लगातार गेंद को सीमारेखा के बाहर भेज रहे हैं. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है लेकिन कोई भी पैंतरा काम नहीं कर रहा है. आलम ये है कि पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव को सबसे ज्यादा मार पड़ रही है. यहां से 325-330 रन के आसपास ऑस्ट्रेलिया की नजर होगी. ध्यान रहे इन दोनों धुरंधरों के बाद मैक्सवेल,हेड और स्टोनिस जैसे विध्वंसक बल्लेबाज आने बाकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 216-1 (36 ओवर)

एरॉन फिंच का शतक

सीरीज में अभी तक चोट की वजह से न खेलने वाले फिंच को इदौर में मौका मिला और उन्होंने मौका मिलते ही रनों का अंबार लगा दिया है. फिंच ने तीसरे वनडे में अपने करियर का 8वां शतक ठोक दिया है और वो भारतीय गेंदबाजों की भी अच्छी ठुकाई कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल बहुत बड़े स्कोर की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 197-1 (34

स्मिथ-फिंच के बीच 100 रन की साझेदारी

दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त बहुत तेजी से रन बना रहे हैं. देखते ही देखते फिंच और स्मिथ के बीच 100 रन की साझेदारी हो चुकी है.

इन दोनों बल्लेबाजों ने लगातार तीसरी बार मिलकर भारत के खिलाफ 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की है. इससे पहले 2015 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 101 और 2015 में ही सिडनी में 182 रनों की साझेदारी स्मिथ और फिंच के बीच हुई थी. इन दोनों बल्लेबाजों से पहले सिर्फ गिलक्रिस्ट और हेडन ने ही भारत के खिलाफ लगातार तीन शतकीय साझेदारी की हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 179-1 (31 ओवर)

स्मिथ-फिंच के बीच 50 रन की साझेदारी

ये दोनों ही बल्लेबाज बड़ी आसानी से रन बना रहे हैं और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 126-1 (23 ओवर)

कोहली ने कुलदीप यादव को लगाया आक्रमण पर

फिंच का अर्धशतक, 100 के पार ऑस्ट्रेलिया

ओपनर एरॉन फिंच अब आक्रामक और बड़े शॉट लगाने लगे हैं तो वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी बड़े स्कोर की ओर जाती दिख रही है. इसी बीच फिंच ने 61 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, ये उनके करियर की 17वीं फिफ्टी है.

टीम इंडिया  (फोटो: BCCI)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 110-1 (21 ओवर)

ड्रिंक्स तक ऑस्ट्रेलिया- 79/1 (16 ओवर)

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर से खुश होगी. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है लेकिन भुवनेश्वर और बुमराह ने शुरुआत में वॉर्नर और फिंच को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. पांड्या ने वॉर्नर को आउट किया और फिलहाल कोहली ने कुलदीप का प्रयोग नहीं किया है.

कंगारुओं को लगा पहला झटका

वॉर्नर को पांड्या ने बोल्ड कर दिया (फोटो: BCCI)

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका है. टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर हार्दिक पांड्या की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. पांड्या की एक स्लो गेंद को हल्का सा पुश करने की कोशिश में वॉर्नर चूक गए और गेंद विकेट के ऊपरी हिस्से पर लग गई. हार्दिक ने विकेट लेने के बाद खास जश्न नहीं मनाया. वॉर्नर ने 44 गेंदों पर 42 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 13.3 ओवर में स्कोर- 70/1

ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

इंदौर वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अच्छी शुरुआत की है. ओपनिंग पर उतरे डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम को अभी तक कोई नुकसान नहीं होने दिया है.

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में कोई भी बदलाव नहीं हुआ लेकिन लगातार हार झेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. ओपनर एरॉन फिंच की टीम में वापसी हुई है, उन्हें हिल्टन कार्टराइट की जगह खिलाया गया है. तो वहीं विकेटकीपर मैथ्यू वेड की जगह हैंड्सकॉब टीम में आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Sep 2017,02:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT