advertisement
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने मंगलवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव करते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी की तुलना दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी से करना सही नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में विकेट के पीछे लचर प्रदर्शन करने के बाद पंत की आलोचना हुई थी.
केदार जाधव की गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्हेंने कहा कि अगर पांच गेंदबाज अपना काम कर देगें तो उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा, ‘‘केदार ने कई बार टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है लेकिन हम गेंदबाजी इकाई को कहते है कि जब तब उसकी जरूरत नहीं पड़े तब तक उनसे गेंदबाजी नहीं करायी जाए. अगर जरूरी हुआ तो केदार हमारे लिए गेंदबाजी करेंगे.’’
गेंदबाजी कोच ने ऑलराउंडर विजय शंकर की भी खूब तारीफ की. कोच भरत अरुण के मुताबिक समय के साथ विजय शंकर का कॉन्फिंडेंस खूब बढ़ा है.
भरत अरुण के मुताबिक विजय शंकर पहले 120-125 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अब वो 130 तक पहुंच रहे हैं जो कि बहुत अच्छा है.
28 साल के विजय शंकर ने सीरीज में 46,32 और 26 के स्कोर बनाए. साथ ही नागपुर वनडे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में 10 रन बनाए, दो विकेट लिए और टीम इंडिया को जीत दिलवाई.
---पीटीआई के इनपुट के साथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)